बिदुपुर : कोराना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के बावजूद शराब धंधेबाज चोरी-छिपे इस धंधे में लगे हुए हैं. बिदुपुर थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर देसी-विदेशी शराब के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. धंधेबाजों के पास से पुलिस ने एक बोलेरो एवं एक बाइक भी बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार बिदुपुर थाना की पुलिस ने बीते सोमवार की अहले सुबह हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग के पानापुर दिलावरपुर चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो पर ले जा रहे लगभग 33 लीटर विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया.
वहीं एक बाइक से लगभग 30 लीटर देसी शराब के साथ भी दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो को रोका गया. बोलेरो की तलाशी लेने पर उसमें से 68 बोतल यानी लगभग 31 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया.
मौके से बोलेरो पर सवार धंधेबाज पकौली निवासी कुंदन कुमार एवं निशांत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं एक बाइक से लगभग 30 लीटर देसी शराब लेकर जा रहे धंधेबाज करथौलिया निवासी विनय कुमार एवं सुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया. वाहन चेकिंग अभियान में थानाध्यक्ष के साथ साथ एएसआइ शैलेंद्र कुमार, रघुवर साह, नीरज कुमार यादव एवं अन्य पुलिस जवान मौजूद थे.