18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे उठाव को लेकर लॉकडाउन का हो रहा उल्लंघन

रसूलपुर (एकमा) : लॉकडाउन के दौरान लोगों पर किस तरह आर्थिक चोट पड़ी है. इसका नमूना मंगलवार को रसूलपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में देखने को मिला. कोरोना संकट से निवारण के लिए जहां सारणवासियों समेत संपूर्ण देशवासियों ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर संकल्प के दीप जलाये, जहां पूरा देश कोरोना संकट की मार झेल […]

रसूलपुर (एकमा) : लॉकडाउन के दौरान लोगों पर किस तरह आर्थिक चोट पड़ी है. इसका नमूना मंगलवार को रसूलपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में देखने को मिला. कोरोना संकट से निवारण के लिए जहां सारणवासियों समेत संपूर्ण देशवासियों ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर संकल्प के दीप जलाये, जहां पूरा देश कोरोना संकट की मार झेल रहा है, वहीं जनधन खाते में भेजे गये महज पांच सौ रुपये कि उठाव करने को लेकर रसूलपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष दर्जनों ग्राहकों ने सारे नियमों को ताक पर रख दिया. पैसे उठाव करने आये इन ग्राहकों ने जहां लॉकडाउन का उल्लंघन किया. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा. मंगलवार को रसूलपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष दर्जनों ग्राहकों का जमावड़ा देखा गया. बैंक प्रबंधन द्वारा बनाये गये डिस्टेंसिंग प्वाइंट का भी लोगों ने उल्लंघन किया. इस संबंध में शाखा प्रबंधक कमलेश कुमार ने बताया कि लाख समझाने के बावजूद ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग प्वाइंट बनाने के बाद भी पालन नहीं कर रहे और जबरन बैंक परिसर में घुसने के लिए धक्का-मुक्की कर रहें हैं. भीड़ हटाने के लिए थानाध्यक्ष को सूचना दी गयी है. बॉक्स 00 कोरोना महामारी की संकट में जन धन खाता में पहुंची राशि नोट:फोटो नंबर 7 सीएचपी 8 है कैप्सन होगा-बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी केंद्र खुलने के इंतजार में बैठे ग्राहकसंवाददाता-तरैया. कोरोना महामारी की इस संकट की घड़ी में सरकार ने महिलाएं व युवतियों के जन-धन बैंक खाते में पांच सौ रुपये की राशि देने की घोषणा की गयी थी.

एक दो दिनों से बैंक के खातों में 500 रुपये की राशि आने का मैसेज मोबाइल पर आ रहा है. इसको लेकर प्रखंड के विभिन्न बैंकों के मुख्य शाखा व सीएसपी केंद्रों के खुलने के पहले से ही महिलाएं, युवतियां व वृद्ध लाभुक थोड़ी थोड़ी दूरी बनाकर बैठकर बैंक व सीएसपी खुलने का इंतजार कर रहे थे. तरैया एसबीआइ व मुरलीपुर पीएनबी की मुख्य शाखा के बाहर ग्राहकों की काफी एकत्रित हो गयी थी. महिलाएं एक-दूसरे के शरीर से धक्का मुक्की करती देखी गयी. जबकि इस दोनों शाखाओं में सिर्फ जमा व निकासी का कार्य सोशल डिस्टेंस के पालन करते हुए चल रहा है. बैंककर्मी सीधे बोल रहे है कि इस महामारी की संकट में खाता की जांच करना संभव नहीं है. इसके बाद महिला ग्राहक सीधे सीएसपी की तरफ रुख करती है. महिलाएं व युवतियों को सिर्फ जांच कराने की बेचैनी थी. ताकि सरकार की सरकार उनके खाते में आयी है की नहीं. सीएसपी सिरमी के संचालक शेखर तिवारी ने बताया कि इस महामारी की संकट अधिकांश महिला व युवतियां खाता चेक कराने पहुंच रही है. उन्होंने बताया कि जन धन योजना के बैंक खाता में सिर्फ महिलाएं व युवतियां के खाते मद 500 रुपये की राशि पहुंचा है. वहीं 800 रुपये कुछ पेंशनधारी व 843 रुपये उज्ज्वल गैस योजना के कुछ लाभार्थियों के खाते में पहुंचा है. सिर्फ खाता चेक करने पहुंच रही महिलाएं व युवतियों के कारण इस महामारी की संकट में काफी परेशानियों से सीएसपी संचालकों को गुजरना पड़ रहा है. सीएसपी संचालकों के समक्ष विकट स्थित उत्पन्न हो गयी है कि आखिर इस महामारी एक साथ इतने ग्राहकों का खाता कैसे चेक किया जाये. बैंककर्मियों व सीएसपी संचालकों ने लोगों से धैर्य के साथ रहने की अपील किया है. किसी भी खाते में सरकार द्वारा भेजी गयी राशि आपकी सुरक्षित रहेगी. उक्त राशि पर आपका अधिकार उसे पुनः सरकार नहीं वापस ले सकती है. महिला ग्राहकों को इस विकट परिस्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें