रांची : झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) का मौसम बदल गया है. काले-काले बादल आसमान में छाये हैं और बिजली कड़ने के बाद यहां बारिश शुरू हो गयी है. रांची समेत आधा दर्जन जिलों में बारिश (Rain) शुरू होने वाली है. इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. एक-दो जगहों पर वज्रपात (Thunderstorm/Lightning) भी हो सकता है. मौसम विभाग (Weather Department) की तात्कालिक चेतावनी (Nowcast में कहा गया है कि दो-तीन घंटे के भीतर रांची, गुमला, लातेहार, रामगढ़, लोहरदगा और बोकारो जिले के कुछ भागों में मेघ-गर्जन के साथ वर्षा की संभावना है.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र के पूर्वानुमान में कहा गया है कि झारखंड के दक्षिणी (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां जिलों) में मेघ गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा हो सकती है.
Also Read: लालू प्रसाद की उम्मीदों को लगा झटका, नहीं मिलेगी पेरोलमध्य झारखंड (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़) और उत्तर-पश्चिमी झारखंड (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार तथा लोहरदगा) में कुछ जगहों पर वर्षा हो सकती है. इन जिलों में अगले 2-3 दिन के दौरान दिन के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा.
9 अप्रैल और 10 अप्रैल को भी झारखंड के कई जिलों में कुछ जगहों पर हल्के दर्जे की वर्षा हो सकती है. उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में एक-दो जगहों पर हल्के दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक बारिश सिमडेगा जिला के कुरडेग में हुई.
इस दौरान जमशेदपुर का उच्चतम तापमान पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान रांची के कांके में रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, सिमडेगा के कुरडेग में 10.4 मिलीमीटर वर्षापात हुआ, जबकि पश्चिम सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा में 8.2 मिलीमीटर वर्षा हुई. चाईबासा में एक मार्च, 2020 से 8 अप्रैल, 2020 की सुबह 8:30 बजे तक 94.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है.
इस दौरान सबसे ज्यादा 120.9 मिमी वर्षा डाल्टेनगंज में हुई, जबकि जमशेदपुर, रांची और बोकारो में क्रमश: 110.1 मिमी, 91.3 मिमी और 79.8 मिमी वर्षा हुई.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि मंगलवार (7 अप्रैल, 2020) को सिमडेगा जिला के कुरडेग में जमकर बारिश हुई थी. हालांकि, यह बारिश थोड़ी देर के लिए ही हुई थी. मेघ गर्जन के साथ हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी थी.