बड़हरिया : कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए प्रखंड में बनाये गये तीस क्वारेंटिन सेंटरों पर रह रहे लोगों में से 24 लोगों को बुधवार को उनके घर भेज दिया गया. यह निर्णय बड़हरिया सीएचसी पर चिकित्सकों के साथ बीडीओ अशोक कुमार व सीओ गौरव प्रकाश की एक बैठक के बाद लिया गया. बैठक के बाद बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि जिला से प्रखंड के क्वारेंटिन सेंटरों पर रह रहे लोगों में से इस जिला में आने के 14 दिनों बाद भी पूरी तरह से फिट पाये गये लोगों को होम आइसोलेशन का पालन करने के निर्देश के साथ घर जाने देने का निदेश प्राप्त हुआ था. निदेश के आलोक में डॉक्टरों ने जांच के बाद 24 ऐसे लोगों की सूची दी है, जिन्हें होम आइसोलेशन के निर्देश के साथ छोड़ा जा सकता है. अतः इन लोगों को होम आइसोलेशन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश देकर घर जाने के लिए विरमित कर दिया गया है. घर पर रहते हुए इन पर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका नियमित रूप से नजर रखेंगी. साथ ही, कोई अनियमितता पाते ही अपने उच्चाधिकारी को सूचित करेंगी. छोड़े गये लोगों की समेकित सूची सीडीपीओ को भी दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि अब प्रतिदिन डॉक्टरों द्वारा जांच में फिट पाये गये लोग क्वारंटिन सेंटर से छोड़ जाते रहेंगे. लेकिन स्वास्थ्य विभाग सहित पूरा प्रशासन इन पर पैनी नजर रखेगा.
24 लोगों को क्वारेंटिन सेंटरों से भेजा गया घर
बड़हरिया : कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए प्रखंड में बनाये गये तीस क्वारेंटिन सेंटरों पर रह रहे लोगों में से 24 लोगों को बुधवार को उनके घर भेज दिया गया. यह निर्णय बड़हरिया सीएचसी पर चिकित्सकों के साथ बीडीओ अशोक कुमार व सीओ गौरव प्रकाश की एक बैठक के बाद लिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement