18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर चल रहे खबरों पर कोर्ट पहुंचे अधिवक्ता

बेगूसराय (कोर्ट) : सोशल मीडिया पर चल रही खबर डॉ संजीव कुमार अग्रवाल के जमानत पर आज सुनवाई होगी पर जिले के दर्जन भर अधिवक्ता न्यायालय परिसर पहुंचे. इन खबरों पर जिला वकील संघ के महासचिव संजीव कुमार उर्फ छोटे जी, अध्यक्ष रामनंदन चौधरी एवं जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संजीत कुमार समेत दर्जन भर […]

बेगूसराय (कोर्ट) : सोशल मीडिया पर चल रही खबर डॉ संजीव कुमार अग्रवाल के जमानत पर आज सुनवाई होगी पर जिले के दर्जन भर अधिवक्ता न्यायालय परिसर पहुंचे. इन खबरों पर जिला वकील संघ के महासचिव संजीव कुमार उर्फ छोटे जी, अध्यक्ष रामनंदन चौधरी एवं जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संजीत कुमार समेत दर्जन भर अधिवक्ता जिला जज के न्यायालय के नीचे सुबह 8:00 बजे ही पहुंच गये. डॉ अग्रवाल मुकदमे के सूचक प्रकाश अग्रवाल भी अपने अधिवक्ता के साथ न्यायालय परिसर में मौजूद मिले. डॉक्टर संजीव अग्रवाल की ओर से बहस करने आये हाईकोर्ट के अधिवक्ता भी मौजूद मिले. स्थिति को संभालने पहुंचे महासचिव ने जिला जज से भेंट कर पक्षकार के अधिवक्ताओं को समझाया कि सभी अधिवक्ता 14 अप्रैल तक न्यायिक कार्य से अलग हैं. इसलिए अभी कोई भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य में हिस्सा नहीं लेंगे.15 अप्रैल को न्यायालय खुलेगी उस दिन अपना बहस करने के लिए स्वतंत्र हैं. डॉ अग्रवाल की ओर से बेगूसराय के कई नामचीन लोग भी न्यायालय परिसर में उपस्थित थे. दोनों संघों के महासचिव ने पक्षकार एवं उसके अधिवक्ताओं को समझा-बुझाकर मामले को रफा-दफा किया. ज्ञात हो कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण और देश भर में लॉकडाउन को देखते हुए संघों के अधिवक्तागण 14 अप्रैल तक अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखे हुए हैं. और कोई भी अधिवक्ता न्यायालय भी नहीं आ रहे हैं. जिस कारण कोई भी न्यायिक कार्य नहीं हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें