23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारो स्पेशल फेज दो की बंद खदान की चाल धंसी, दो की मौत की आशंका

बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल थानांतर्गत सीसीएल बोकारो करगली प्रक्षेत्र के कारो स्पेशल फेज दो स्थित बंद पड़ी खदान में अवैध खनन के दौरान चाल के धंसने से दो लोगों के दब कर मरने की सूचना है. मृतक पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत गोरगोरवा गांव के बताये जाते हैं. घटना शनिवार की बतायी जाती है़ अवैध […]

बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल थानांतर्गत सीसीएल बोकारो करगली प्रक्षेत्र के कारो स्पेशल फेज दो स्थित बंद पड़ी खदान में अवैध खनन के दौरान चाल के धंसने से दो लोगों के दब कर मरने की सूचना है. मृतक पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत गोरगोरवा गांव के बताये जाते हैं. घटना शनिवार की बतायी जाती है़ अवैध खनन के दौरान घटना होने के बाद केस के डर से न तो कोई दावा करता है और न ही थाना में शिकायत ही दर्ज कराता है़ स्थानीय थाना ने हादसे में किसी भी मौत से इनकार करते हुए सिर्फ अवैध खनन की पुष्टि की है. सालों से बंद पड़ी खदान : ज़ानकारी के मुताबिक सीसीएल कारो स्पेशल फेज दो परियोजना के घने जंगल में वर्षों से बंद पड़े 11,12 एवं 14 नंबर खदान में गत पांच माह से पेंक नारायणपुर थानांतर्गत ऊपरघाट के कोयला कारोबारियों द्वारा अवैध खनन करवाने की चर्चा है.

अवैध खनन के कोयला को बाइकों से ले जाया जाता था़ बताया जाता है कि शनिवार को भी कोयला खनन के दौरान जोरदार की आवाज के साथ चाल धंस गयी. हादसे में पेंक नारायणपुर थाना के गोरगोरवा के दो मजदूरों के दब जाने का अंदेशा जताया जा रहा है. जानकारी होने पर मंगलवार को एक खदान में कोयला के खाली बोरा, अंडरवियर तथा कोयला खनन में प्रयोग किये जाने वाले गैंता पाये गये. दूसरी खदान को कारोबारियों ने कंटीली झाडि़यों से पूरी तरह से ढंक कर रास्ते को ब्लॉक कर दिया था. मौके पर जांच को पहुंची पुलिस : पूछे जाने पर स्थानीय इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की़ बाद में इंस्पेक्टर ने थाना के सअनि मनोज कुमार झा तथा पीएसआइ रवि शर्मा, मिथुन मंडल सहित जवानों को घटनास्थल पर जांच के लिए भेजा़ पुलिस ने घटनास्थल पर जांचोपरांत चाल धंसने की बात पायी. पुलिस को इसमें किसी की मौत और घायल होने के सबूत नहीं मिले हैं. इंस्पेक्टर ने कहा कि अवैध खनन स्थल को सीसीएल के सहयोग से डोजरिंग करा दी जायेगी. इधर, परियोजना के खान प्रबंधक शंभु प्रसाद ने कहा कि उन्होंने एक वर्ष पूर्व ही उक्त अवैध खनन स्थल की डोजरिंग कर उसे भरवा दिया था़ कहा कि बुधवार को इसकी जांच कर फिर से भरवाया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें