15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में रहेंगे तभी रहेगा आपका परिवार सुरक्षित : थाना प्रभारी

जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार को थाना प्रभारी गजेंद्र कुमार पांडे ने जैनामोड़ व आसपास क्षेत्र की सार्वजनिक जगहों को सेनेटाइज करवाया. इस दौरान उन्होंने जैनामोड़ की राशन, दवा दुकान, पोस्ट ऑफिस व बैंकों समेत प्रखंड कार्यालय में सैनिटाइजर का छिड़कावा कराया. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से मास्क, गमछा या रूमाल से […]

जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार को थाना प्रभारी गजेंद्र कुमार पांडे ने जैनामोड़ व आसपास क्षेत्र की सार्वजनिक जगहों को सेनेटाइज करवाया. इस दौरान उन्होंने जैनामोड़ की राशन, दवा दुकान, पोस्ट ऑफिस व बैंकों समेत प्रखंड कार्यालय में सैनिटाइजर का छिड़कावा कराया. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से मास्क, गमछा या रूमाल से मुंह ढंककर रखने के साथ घर में रहने की सलाह दी. साथ ही वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है. उन्होंने कोरोना से घबराने नहीं, सावधानी बरतने की अपील की. कहा : यह बीमारी निश्चित रूप से घातक है, पर घबराने से नहीं सतर्कता से बचाव संभव है. अफवाह न फैलाएं और न ही फैलने दें. उन्होंने कहा कि बांधडीह सदर मो सादिक अंसारी अपने खर्च से सभी सार्वजनिक जगहों के साथ चौक चौराहों पर सेनेटाइज कर रहे हैं.

लॉकडाउन सफल बनाने को ले बीडीओ ने की बैठक07 बोक 16 – बैठक में मौजूद बीडीओ व थाना प्रभारीजैनामोड़. कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को लेकर जारी लॉकडाउन को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को जरीडीह प्रखंड सभागार भवन में बीडीओ शशि भूषण वर्मा ने पंचायत सेवकों व पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक की. मौके पर बीडीओ ने पीडीएस दुकान से गरीबों के बीच अनाज वितरण पर नजर रखने की अपील की. कहा : राशन कार्ड से वंचित लोगों को चिह्नित कर चावल दिलवाएं. जरूरतमंदों की लिस्ट जल्द बनाने का निर्देश दिया गया. इस दौरान थाना प्रभारी पुनि गजेंद्र कुमार पांडे ने पंचायत सेवकों से कहा कि कोरोना से बचाव का सिर्फ एक ही बेहतर उपाय है कि लोग अपने घरों में रहें.

बिना कारण बिल्कुल भी बाहर न निकलें. साथ ही बाहर से आये लोगों की तत्काल जानकारी पुलिस व प्रशासन को दें.कोरोना के कर्मवीर सादिक अंसारी अपने खर्च से करवा रहे सैनेटाइज07 बोक 14 – फाइल फोटो मो सादिक अंसारीजैनामोड़. जरीडीह प्रखंड स्थित बांधडीह दक्षिणी पंचायत के सदर मो सादिक अंसारी निजी खर्चे से सभी सार्वजनिक स्थलों के साथ राशन दवा व सब्जी दुकानों को दिन भर सेनेटाइज करने में लगे हैं. साथ ही गरीब लोगों को राशन खरीदने को नगद पैसे भी दे रहे हैं. उन्होंने बालीडीह, जरीडीह, कसमार जैसे सार्वजनिक स्थलों में जा कर खुद सेनेटाइज कर रहे हैं. सादिक अंसारी बांधडीह सदर होने के साथ-साथ जैनामोड़ में मशीनरी की एक दुकान भी चलाते हैं.

दूसरे भी हो रहे प्रेेरित : सादिक ने कहा कि जब देशव्यापी आपदा से सभी लड़ रहे हैं तो वे अपनी स्तर से इस महामारी को खत्म करने के लिए सेवा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों व दूसरे देशों से आये लोग अपने घरों को सेनेटाइज करने के लिए 99553 25903 नंबर पर उनसे संपर्क कर सकते हैं. सादिक अस्पताल समेत पंचायत की गलियों को सैनेटाइज करवाते हैं और फिर उस घर के सदस्यों को संक्रमण से खतरा और उससे बचाव की जानकारी देते हैं. साथ में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व साफ-सफाई की हिदायत दे रहे हैं. इसके लिए दिन भर वह अभियान चला रहे हैं. इसमें आनेवाला खर्च वह स्वयं वहन कर रहे हैं. इस पहल से आसपास के अन्य गांव के युवक भी प्रेरित हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें