नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व महान खिलाड़ी और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ऑल टाइम लोगों के पसंदीदा क्रिकेटर हैं. उनके नाम दर्जनों रिकॉर्ड आज भी दर्ज हैं. कई रिकॉर्ड तो ऐसे हैं जिसे अब तक कोई क्रिकेटर नहीं तोड़ पाया है. टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर हनुमा विहारी ने सचिन तेंदुलकर को अपना रोल मॉडल बताया. विहारी ने अपने क्रिकेट कैरियर में सचिन के महत्व को भी बताया.
विहारी ने बताया वो सचिन तेंदुलकर को खेलते देखकर बड़े हुए हैं. उन्होंने बताया उनकी बढ़ती उम्र में सचिन तेंदुलकर का बड़ा महत्व रहा है. विहारी ने बताया सचिन को क्रिकेट खेलते देखना उन्हें बहुत अच्छा लगता था और उन्हीं से उन्हें क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिली है. इसमें कोई शक नहीं है कि कई युवा क्रिकेटरों के लिए सचिन तेंदुलकर रॉल मॉडल रहे हैं, उन्हें खेलते देखकर कई युवा क्रिकेट में अपना कैरियर बनाया.
Also Read: कोरोना से लड़ने के लिए युवराज भी आए आगे, पीएम-केयर्स फंड में की 50 लाख रुपये डोनेट करने की घोषणा
हनुमा विहारी ने सचिन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया, उन्हें सचिन की बल्लेबाजी देखना काफी अच्छा लगता था. विहारी उस पल को याद करते हुए बताते हैं कि सचिन तेंदुलकर के आउट होते ही वह गुस्से में टीवी बंद कर दिया कर देते थे और फूट-फूटकर रोने लगते थे.
हनुमा विहारी ने बताया, सचिन सर मेरे आदर्श हैं. मेरे क्रिकेट शुरू करने का कारण ही वही हैं. जब भी वह आउट हो जाते थे तो मैं खूब रोता था और टीवी बंद कर देता था.
Also Read: क्रिकेट फैंस के लिए फिर आई खुशखबरी, लॉक डाउन में डीडी स्पोटर्स दिखाएगा 2000 के दशक के सभी हाईलाइट्स
मालूम हो विहारी सचिन से 20 साल छोटे हैं. जब विहारी ने जन्म लिया था उस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना झंडा गाड़ दिया था. सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 में पहला टेस्ट मैच खेला था. वहीं विहारी ने 8 सितंबर 2018 में भारत की ओर से पहला टेस्ट मैच खेला.