16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Pandemic : जापान ने एक महीने के लिए लगाया आपातकाल

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा होने के बाद मंगलवार को तोक्यो और देश के छह अन्य हिस्सों में एक महीने के आपातकाल की घोषणा की.

तोक्यो : जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा होने के बाद मंगलवार को तोक्यो और देश के छह अन्य हिस्सों में एक महीने के आपातकाल की घोषणा की.

Also Read: Coronavirus Lockdown : पिछले 24 घंटे में भारत में 8 मौत, 354 लोग संक्रमित, संक्रमण के कुल 4421 मामले

आबे ने मंगलवार को कहा, ऐसे हालात बन रहे हैं जो लोगों के जीवन और अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं. मैं आपातकाल की घोषणा करता हूं. यह कदम दुनिया के विभिन्न देशों में लागू लॉकडाउन से कुछ कम सख्त है लेकिन स्थानीय गवर्नरों को लोगों से घरों में रहने और उद्योगों को बंद करने के लिए कहने का अधिकार देता है. जापान में कोरोना के 3817 मामले आये हैं, जबकि 80 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 592 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

Also Read: Corona crisis से मुकाबले के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने PM Modi को लिखी चिट्ठी, पढ़िए उनके पांच सुझाव…

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण इस समय 205 से अधिक देश संकट में फंसा है. दुनिया भर में कोरोना के कारण 13 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 76 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच अच्‍छी खबर है कि 29 हजार से अधिक लोग कोरोना से लड़कर ठीक हो गये हैं. भारत में संक्रमितों की संख्‍या 5 हजार के करीब पहुंच चुका है. मरने वालों की संख्‍या 114 हो गयी है. जबकि 326 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

Also Read: बढ़ सकता है लॉकडाउन, राज्यों की सलाह पर विचार कर रही है केंद्र सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें