23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM CARES के नाम पर कहीं चूना न लग जाए आपको, FAKE लिंक भेजकर हो रही ठगी

fake pm cares links being used to cheat people maharashtra cyber police warns महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने जानकारी दी कि कुछ साइबर फ्रॉड ऑनलाइन कोरोना वायरस डोनेशन के नाम पर फर्जी लिंक का इस्तेमाल कर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं.

Beware of Fake PM CARES Links : हमारा देश इस वक्त कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है. इस खतरनाक महामारी से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट हो चुका है.

बात चाहे घर पर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का नियम पालन करने की हो या जरूरतमंदों की मदद करने की, हर भारतीय इस लड़ाई में अपनी भागीदारी बखूबी निभा रहा है.

जहां एक तरफ लो एकजुट होकर कोराना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, वहीं कुछ शातिर ठग इसका फायदा उठाने से भी नहीं चूक रहे हैं.

पिछले दिनों महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने जानकारी दी कि कुछ साइबर फ्रॉड ऑनलाइन कोरोना वायरस डोनेशन के नाम पर फर्जी लिंक का इस्तेमाल कर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं.

महाराष्ट्र साइबर पुलिस के अनुसार, यह धोखाधड़ी प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष (PM CARES) के नाम पर की जा रही है.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के नाम पर हो रही ऑनलाइन फर्जी खबरें फैलाने को लेकर 78 मामले दर्ज किये हैं.

ऐसे ही कुछ फर्जी PM CARES लिंक को ट्रेस करके बंद कर दिया गया है. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे इस तरह की डोनेशन केवल विश्वसनीय लिंक पर ही करें.

पीएम केयर्स का आधिकारिक लिंक pmcares@sbi है. इस लिंक पर क्लिक करके आप कोरोना की जंग में शामिल हो सकते हैं और जरूरतमंद लोगों की मदद में सरकार की सहायता कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें