15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के सब्जी मंडी में लगा वायरल डिस इंफेक्शन टनल, प्रवेश करते ही हो जायेंगे सैनिटाइज

पटना के राजेंद्र नगर सब्जी मंडी में कोरोना वायरल डिस इंफेक्शन टनल लगा दिया गया है. अब इस सब्जी मंडी में जो भी खरीदारी करने के लिए ग्राहक पहुंचेंगे, उन्हें टनल के अंदर से गुजरना होगा. करीब तीन मीटर के बने टनल से निकलने के बाद कोई भी व्यक्ति पूरी तरह सैनिटाइज हो जायेगा और करीब आधे घंटे तक असर रहेगा

पटना : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में हर संभव कोशिश की जा रही है. बिहार में भी कोरोना को बढ़ते प्रभाव को रोकोने के लिए प्रयास जारी है. इसी कड़ी में राजधानी पटना के राजेंद्र नगर सब्जी मंडी में कोरोना वायरल डिस इंफेक्शन टनल लगा दिया गया है. अब इस सब्जी मंडी में जो भी खरीदारी करने के लिए ग्राहक पहुंचेंगे, उन्हें टनल के अंदर से गुजरना होगा. करीब तीन मीटर के बने टनल से निकलने के बाद कोई भी व्यक्ति पूरी तरह सैनिटाइज हो जायेगा और करीब आधे घंटे तक असर रहेगा.

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि सब्जी मंडी में हर तरह के लाेग इधर-उधर से आते हैं. इस टनल के माध्यम से वे सैनिटाइज हो जायेंगे और कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा काफी कम हो जायेगा. उन्होंने बताया कि इस तरह की व्यवस्था मीठापुर, दीघा सब्जी मंडी में भी की जायेगी.राजेंद्र नगर सब्जी मंडी के उत्तरी छोर को बैरिकेडिंग लगा कर बंद कर दिया गया है. अब इस छोर से लोगों को सब्जी मंडी में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जायेगी. हालांकि वे उत्तरी छोर से निकल सकते हैं. दक्षिणी छोर पर टनल लगा दिया गया है और उससे गुजरने के बाद ही मंडी के अंदर प्रवेश किया जा सकता है. यह व्यवस्था इसलिए की गयी है ताकि जो भी लोग सब्जी मंडी के अंदर प्रवेश करें, उससे पहले ही उन्हें सैनिटाइज कर दिया जाये.

टनल में होगा इनके मिश्रण का छिड़काव

टनल के अंदर प्रवेश करने पर ऑटोमेटिक काम करने वाले उपकरण से सोडियम हाइपोक्लोराइड व पानी के मिश्रण का छिड़काव होने लगेगा. खास बात यह है कि पटना की एक कंपनी ने इसे पटना नगर निगम के अनुरोध पर इंस्टॉल किया है. इससे बनाने में करीब 60-70 हजार रुपये का खर्च आया है. सब्जी मंडियों में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करने की शिकायत आने के बाद राजेंद्र नगर व अन्य मंडियों में एनसीसी के छात्राें को तैनात कर दिया गया है. इनकी ड्यूटी पूरे मंडी में जगह-जगह पर लगायी गयी है, ताकि इस नियम का कोई उल्लंघन न कर सके. इसके साथ ही मजिस्ट्रेट व पुलिस जवानों की पहले से तैनाती की जा चुकी है.

अस्पतालों के गेटों पर भी लगेंगे टनल

पटना के जिलाधिकारी ने बताया कि शहर के अस्पतालों के मुख्य द्वार भी टनल को लगाने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि अस्पतालों में संक्रमण का और भी खतरा मंडराता रहता है. टनल लगने से लोगों को काफी सहूलियत हो जायेगी और संक्रमण होने का खतरा काफी हद तक कम हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें