14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग : दर्पण प्लस एप रखेगा चिकित्सा कर्मियों पर नजर

हाजीपुर : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश में जिले में कई प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय किये जा रहे हैं. संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर मेडिकल टीम का गठन किया गया है. साथ ही कार्यस्थल पर डॉक्टरों, नर्सेज एवं एएनएम की निरंतर उपस्थिति […]

हाजीपुर : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश में जिले में कई प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय किये जा रहे हैं. संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर मेडिकल टीम का गठन किया गया है. साथ ही कार्यस्थल पर डॉक्टरों, नर्सेज एवं एएनएम की निरंतर उपस्थिति को लेकर भी दिशा-निर्देश दिये गये हैं. इसी कड़ी में दर्पण प्लस एप भी अब चिकित्सा कर्मियों की कार्य स्थल पर उपस्थिति की मॉनीटरिंग करेगा. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश दिया है.

पत्र के माध्यम से बताया गया कि कोरोना को मात देने के लिए सभी जिलों में रोस्टर के अनुसार चिकित्सा कर्मियों की तैनाती की गयी है. साथ ही उनकी शत-प्रतिशत उपस्थिति के भी निर्देश दिये गये हैं. इसकी मॉनीटरिंग अब प्रत्येक दिन राज्य से भी की जायेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए दर्पण एप प्लस को केयर इंडिया स्टेट रिसोर्स यूनिट के सहयोग से कस्टमाइज्ड किया गया है. कोरोना से संबंधित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा कर्मियों के अपडेटेड रोस्टर जिलों के द्वारा ईमेल के मध्यम से राज्य स्वास्थ्य समिति को भेजे गये हैं. साथ ही इन रोस्टरों को संजीवनी प्रणाली में अपडेट कर दिया गया है. जिला अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी करेंगे अपडेटदर्पण प्लस एप में संजीवनी प्रणाली के तहत संधारित चिकित्सकों का रोस्टर उपयोग किया जा रहा है. इसके लिए संजीवनी प्रणाली में कोविड-19 के तहत चिकित्सकों के बनाये गए रोस्टर को हमेशा अपडेट करने की जरूरत है. इसे ध्यान में रखते हुए जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी को रोस्टर अपडेट करने की जिम्मेदारी दी गयी है.

अस्पतालों के चिकित्सा कर्मियों को एप इंस्टाल करने का निर्देशवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों के जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी को जिला अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफ़रल अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिह्नित चिकित्सा कर्मियों के मोबाइल में दर्पण प्लस एप को इंस्टाल करने का निर्देश दिया गया है. जिला एवं अनुमंडलीय अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट एवं हॉस्पिटल मैनेजर तथा सीएचसी, रेफरल अस्पताल व पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं हेल्थ मैनेजर को अपने मोबाइल में दर्पण प्लस एप इंस्टाल करेंगे.

साथ ही इस एप के माध्यम से ही चिकित्सकों, नर्सेज एवं एएनएम की प्रतिदिन की उपस्थिति दर्ज की जाएगी. उपस्थित चिकित्साकर्मी सेल्फी करेंगे अपलोड दर्पण प्लस एप को खोलने के बाद चिकित्सकों की सूची दिखेगी. सूची के अनुसार चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति एप में दर्ज करनी होगी. अनुपस्थित चिकित्सा कर्मियों की संख्या अंकित करने के बाद कॉमा देकर अनुपस्थित नर्सेज एवं एएनएम का नाम कॉमा के साथ अंकित की जानी है. इसके बाद उपस्थित चिकत्सकों, नर्सेज एवं एएनएम के साथ सेल्फी लेकर सेव करना है एवं इसके बाद लिस्ट ऑप्शन में जाकर अंकित डाटा को भेजना है. इसके लिए इंटरनेट की सुविधा होनी जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें