गोपालगंज : समान काम, समान वेतन, राज्यकर्मी के दर्जे समेत अन्य मांगों को लेकर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों की हड़ताल सोमवार को 50 वें दिन भी जारी रही. शिक्षक नेता रतिकांत साह ने कहा कि बिहार सरकार हड़ताल से बौखला कर शिक्षकों पर असंवैधानिक दबाव बना रही है और उनकी हड़ताल को तोड़ने की साजिश कर रही है. लेकिन, शिक्षक किसी कार्रवाई से डरने वाले नहीं.
वे अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं. इस दौरान शिक्षक अपना सामाजिक कर्तव्य निभाते हुए समाज को कोरोना संक्रमण से बचाव को जागरूक और गरीबों की मदद करते रहेंगे. इसमें उनके साथ अशोक कुमार तिवारी, जयनारायण सिंह, प्रकाश नारायण, नीलमणि शाही, सुशील कुमार सिंह, आनंद कुमार, राजकुमार, श्रीकांत सिह, नीरज कुमार सिह ,जय कुमार, मंजू कुमारी, रमिता कुमारी, पुष्पा कुमारी, सुनीता कुमारी,नीतू कुमारी सहित सभी हड़ताली शिक्षक जुटे हैं.