धनबाद : उपायुक्त अमित कुमार ने कहा है कि जिला में दवा की कमी नहीं होने दें. बाहर से दवा लाने में हो रही परेशानियों को दूर किया जायेगा. उपायुक्त सोमवार को धनबाद जिला ड्रग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ अपने आवासीय कार्यालय में समीक्षा बैठक कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन के दौरान आवश्यक दवाइयों के स्टॉक एवं ड्रग ट्रांसपोर्टिंग की स्थिति से अवगत हुए. बैठक में धनबाद जिला ड्रग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश दुदानी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान धनबाद जिले में रांची, पटना एवं कोलकाता से दवा लाने में परेशानी हो रही है. द
वा कारोबारियों के कर्मचारियों को पास उपलब्ध नहीं होने के कारण दवा के वितरण में भी परेशानी आ रही है. इस पर उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को पास उपलब्ध करने का निर्देश दिया. कहा कि किसी भी स्थिति में जिले में दवा की कमी नहीं होने दी जाये. इसे लेकर युद्ध स्तर पर काम करें. बैठक में ड्रग एसोसिएशन के राजेश दुदानी, शैलेश सिंह, शिव शंकर खंडेलवाल, सतीश सिंह, अजय कुमार वर्णवाल, प्रभात कुमार गुप्ता, अजय कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर रंजीत चौधरी, अालोक कुमार, शैल अंबष्ट आदि उपस्थित थे.