आज भाजपा अपना 40 वां स्थापना दिवस मना रही है, इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने आज ट्वीट करके अपने कार्यकर्ताओं को बधाई दी है, साथ ही साथ उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे पार्टी अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के दिशा निर्देशों का पालन करें उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा का 40 वां स्थापना दिवस एक ऐसे समय में है जब पूरा देश कोविड-19 से लड़ रहा है, मैं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिशानिर्देशों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ज़रूरतमंदों की मदद करें और एकजुट होकर भारत को कोविड-19 से मुक्त करें.”
इस अवसर पर उन्होंने उनलोगों को अपनी श्रद्धाजंलि दी जिन्होंने पार्टी को अपनी खून पसीने को सींचा है. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ ये जंग जीतने के लिए देश एकजुट है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वो कोरोना को हारने के लिए पांच संकल्प लें, जिससे कोरोना को हारने में मदद मिले. कोरोना से चल रहे लड़ाई को पीएम मोदी ने लंबी जंग बताया है, उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में हमें न थकना है न हारना है. सिर्फ विजय होकर निकलना है. संकल्प एक ही होना चाहिए कोरोना के खिलाफ विजय
बता दें इससे पहले जेपी नड्डा ने अपने जारी संदेश में कहा है कि सभी कार्यालयों और कार्यकर्ताओं के घर में पार्टी का नया झण्डा फहराया जाए, साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाए
कार्यकर्ताओं से ये अपील की गयी कि एक वक्त का भोजन का त्याग कर लॉक डाउन की कष्ट झेल रहे लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट करें
1. गरीबों को जितना हो सकें राशन देना है
2. अपने साथ-साथ 5 अन्य लोगों के लिए फेस कवर बनाएं और उन्हें दें.
3. देश की सेवा में लगे लोगों का धन्यवाद करना है. इसमें डॉक्टर-नर्स, सफाई कर्मा, पुलिसवाले, बैंक-पोस्ट ऑफिस कर्मी, अन्य सरकारी मुलाजिम शामिल है.
4. आरोग्य सेतु ऐप ज्यादा से ज्यादा लोगों के फोन में डाउनलोड करवाना है. हर एक कार्यकर्ता को कम से कम 40 लोगों के फोन में यह डाउनलोड करने को कहा.
5. मोदी ने कहा कि युद्ध के समय लोग देश की मदद को दान देते आए हैं. इसे भी मानवता के खिलाफ जंग समझकर जितना बन पड़े पीएम केयर फंड में दान दिया जाए.
पीएम मोदी ने WHO के द्वारा उठाए गए कदम की तारीफ की है, वह बोले कि कोरोना से निपटने के अबतक के प्रयासों ने अलग उदाहरण प्रस्तुत किया है. उन्होंने कहा कि देश ने वक्त पर कोरोना वायस की गंभीरता को समझा. समय रहते एक व्यापक जंग की शुरुआत की. भारत ने एक के बाद एक बड़े फैसले लिए. मोदी ने कहा कि इसमें केंद्र सभी सरकारों को साथ लेकर आगे चल रही है.