गावां : गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़-फोड़ व आयुष चिकित्सक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना शनिवार देर रात की बतायी जाती है. आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ काजीम खान ने गावां थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आवेदन में लिखा है कि शनिवार की देर रात एक गंभीर मरीज को लेकर लगभग 15 लोग गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे. वह मरीज की जांच कर ही रहे थे कि सेरुआ निवासी मरीज मधुसूदन सिंह (पिता स्व. परमेश्वरी सिंह) के परिजन विपिन सिंह, सुजीत सिंह, सकलदेव सिंह समेत अज्ञात पंद्रह लोगों ने अस्पताल में तोड़-फोड़ शुरू कर दी.
शिकायत में आयुष चिकित्सा कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप भी लगाया गया है. पुलिस कर रही मामले की जांच : गावां थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा ने कहा कि सीएचसी परिसर में तोड़फोड़ व मारपीट के आरोप में गावां थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना दुर्भाग्यपूर्ण : डॉ अरविंदगावां सीएचसी प्रभारी डाॅ अरविंद कुमार ने कहा कि इस तरह की घटना घोर निंदनीय है. थाना प्रभारी यहां की विधि व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें, ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो.
शिकायत में आयुष चिकित्सा कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप भी लगाया गया है. पुलिस कर रही मामले की जांच : गावां थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा ने कहा कि सीएचसी परिसर में तोड़फोड़ व मारपीट के आरोप में गावां थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना दुर्भाग्यपूर्ण : डॉ अरविंदगावां सीएचसी प्रभारी डाॅ अरविंद कुमार ने कहा कि इस तरह की घटना घोर निंदनीय है. थाना प्रभारी यहां की विधि व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें, ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो.