धनबाद: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर धार्मिक स्थलों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है. रविवार को छाताटांड़ अंचल के वार्ड नंबर 11 व 12 में सभी मंदिरों को सेनेटाइज किया गया. इसके अलावा यहां फॉगिंग भी करायी गयी. नगर निगम के कार्यक्रम पदाधिकारी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को वार्ड नंबर 11 व 12 में लगभग एक दर्जन मंदिरों को सेनेटाइज किया गया.
इस अभियान में अग्निशमक विभाग की छह गाड़ी लगायी गयी है. धनबाद में चार गाड़ी चल रही है. झरिया, व कतरास में एक-एक गाड़ी चलायी जा रही है. इसके अलावा हैंड स्प्रे से भी जगह-जगह सेनेटाइज किया जा रहा है. अग्निशमन की गाड़ी के साथ अग्निशमक विभाग के दो कर्मचारियों को लगाया गया है. इसके आलावा निगम के सफाई कर्मी भी इस अभियान में जुड़े हैं. प्रत्येक दिन छह-छह वार्ड में फोगिंग करायी जा रही है.