बोकारो : कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए लगाये गये लॉकडाउन में भूख से बेहाल लोगों की मदद बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारी व कर्मी कर रहे हैं. ड्यूटी का फर्ज निभाने के साथ ही बीएसएल के अधिकारी व कर्मी बोकारो के जरूरतमंद लोगों को एक सप्ताह का राशन के साथ-साथ सुबह-शाम का खाना भी उपलब्ध करा रहे हैं. इसके लिए बीएसएल के 12 अधिकारी व कर्मियों ने मिलकर ‘इस्पात स्पर्श’ संस्था का गठन किया गया है. इसका उद्देश्य है बोकारो शहर में स्वैच्छिक रूप से लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों तक राशन व खाद्य सामग्री पहुंचाना.
सेल की ओर से शुरू किये गये ‘सेल सर्विस योजना’ से प्रेरणा प्राप्त कर बीएसएल के अधिकारियों व कर्मियों के स्वैच्छिक दान से ‘इस्पात स्पर्श’ ने लॉकडाउन के दौरान अब 500 गरीब परिवारों के बीच एक सप्ताह का राशन व खाद्य सामग्री पहुंचाया गया है. ‘इस्पात स्पर्श’ की टीम ने बीएसएल के लगभग 150 अधिकारी व कर्मी से सहयोग लिया है. इस स्वैच्छिक सेवा योजना लगातार बीएसएल कर्मी बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं. ‘इस्पात स्पर्श’ टीम लॉकडाउन की पूरी अवधि के दौरान जरूरतमंदों तक राशन व खाद्य सामग्री पहुंचायेंगे.
ड्यूटी के बाद और पहले कर रहे पैकेजिंग
‘इस्पात स्पर्श’ टीम के चौधरी रत्नेश कुमार सुधांशु-डीजीएम ने रविवार को बताया : संस्था की ओर नियमित रूप से खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है. गरीब परिवार को एक सप्ताह का राशन दिया जाता है. इसमें पांच किलो चावल, डेढ किलो दाल, दो किलो आलू, नमक, हल्दी आदि शामिल हैं. यह सब प्लांट के अधिकारी व कर्मी के सहयोग से ही होता है. राशन की पैकेजिंग टीएंडडी सेंटर में अधिकारी-कर्मी ही ड्यूटी के पहले या बाद में करते हैं. बताया : शनिवार व रविवार को खिचड़ी का वितरण सेक्टर-12, सेक्टर-5, सेक्टर-9, सेक्टर-6 में किया गया.
ये है ‘इस्पात स्पर्श’ की टीम
‘इस्पात स्पर्श’ की टीम में चौधरी रत्नेश कुमार सुधांशु, रवि भूषण, चंदन कुमार, तनुप्रिया, सुष्मिता सोरेन, शरद पियूष, दिव्यांशु पंत, मनोज कुमार दीन, प्रवीण कुमार, राहुल प्रियदर्शी, नीरज कुमार त्रिपाठी, विपिन कुमार, शशांक कुमार आदि शामिल हैं. समाज सेवा का जज्बा लिए टीम के सदस्यों ने बताया : बीएसएल अधिकारी व कर्मियों का सहयोग मिल रहा है. कोई राशन उपलब्ध करा रहा है, तो कोई आर्थिक सहयोग कर रहा है. लॉकडाउन तक हम गरीब परिवार को राशन देंगे. इस कार्य में जुड़ने के इच्छुक कर्मी मोबाइल नंबर 8986875357 पर संपर्क कर सकते हैं.
कोरोना संक्रमण के बीच काम करने वाले कर्मियों को प्रबंधन देगा अतिरिक्त भत्ता
बोकारो स्टील प्लांट के उत्पादन की गति को विपरीत परिस्थितियों में भी जारी रखने वाले कर्मियों के लिए अच्छी खबर है. कोरोना संक्रमण के बीच काम करने वाले कर्मियों को बीएसएल प्रबंधन अतिरिक्त भत्ता देगा. इसमें वर्क्स एरिया (प्लांट के भीतर व बीजीएच) में 150 रुपये और नन वर्क्स एरिया (प्लांट के बाहर) 100 रुपये प्रतिदिन कर्मियों को दिये जायेंगे. कर्मियों ने प्रबंधन की पहल का स्वागत किया है. वर्क फ्रॉम होम वाले अधिकारी व कर्मी को यह सुविधा नहीं मिलेगी.
इसलिए मिल रहा अतिरिक्त भत्ता
बीएसएल कर्मियों को अतिरिक्त भत्ता सैनीटाइजर, साबुन, मॉस्क आदि खरीदने के लिए दिया जा रहा है. बीएसएल प्रबंधन की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, 01 से 14 अप्रैल के बीच कर्मी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उक्त समानों की खरीदारी कर सकते हैं. 14 अप्रैल के बाद फार्म भर कर जमा करेंगे, जिसका फारमेट भी प्रबंधन ने जारी कर दिया है, उसके बाद उन्हें खर्च की गयी राशि वापस मिल जायेगी. लेकिन, सामग्री कोरोना से बचाव का होना चाहिए.