21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जापान और पौलेंड के छात्र अपने वतन हुए रवाना, कल जायेंगे दक्षिण कोरिया के छात्र

केंद्रीय हिंदी संस्थान में पढ़ने वाले चार विद्यार्थी शनिवार को अपने वतन रवाना हुए. इनमें दो जापान के हैं और दो पौलेंड के छात्र शामिल है. रविवार को दक्षिण कोरिया के दो विद्यार्थी भी अपने देश लौट जायेंगे.

आगरा. केंद्रीय हिंदी संस्थान में पढ़ने वाले चार विद्यार्थी शनिवार को अपने वतन रवाना हुए. इनमें दो जापान के हैं और दो पौलेंड के छात्र शामिल है. रविवार को दक्षिण कोरिया के दो विद्यार्थी भी अपने देश लौट जायेंगे. संस्थान के पास पत्र आ चुके है.लॉकडाउन के बाद से ही संस्थान में पढ़ने वाले विदेशी विद्यार्थी अपने देश वापस लौटने के लिए कोशिशों में जुटे हुए थे. जापान के दो विद्यार्थियों ने तो टिकट भी करा ली थी. लेकिन संस्थान के पास दूतावास से कोई पत्र नहीं आया था. संस्थान के निदेशक प्रो. नंद किशोर पांडेय का कहना था कि बिना सूचना के हम विद्यार्थियों को जाने की अनुमति नहीं देंगे.

जापान के अलावा अन्य देशों के विद्यार्थियों द्वारा भी वतन वापसी की कोशिशें की जा रही थीं. अब जापानी और पौलेंड दूतावास से संस्थान को पत्र आ गया है. शनिवार को संस्थान की गाड़ी जापान और पौलेंड के चारों विद्यार्थियों को दिल्ली एयरपोर्ट छोड़ दिया. पांच अप्रैल को दक्षिण कोरिया के दो विद्यार्थियों को जाने की अनुमति मिल गयी है. प्रो. पांडेय ने बताया कि जापान, पौलेंड और दक्षिण कोरिया से विशेष विमान आ रहा है. अन्य देशों के विद्यार्थियों को भी तभी अनुमति मिलेगी, जब दूतावास से पत्र आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें