बक्सर. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़ गये. जिसमें एक पक्ष का एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही जख्मी युवक का इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जख्मी युवक जयरामपुर गांव का रहने वाला विमलेश कुमार बताया जाता है, जबकि गिरफ्तार युवक राजेश यादव बताया जाता है. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष मनोकामना प्रसाद ने बताया कि कि दोनों के बीच कई दिनों से आपसी विवाद को लेकर तू-तू मैं-मैं चल रहा था. जहां शुक्रवार की शाम दोनों एक दूसरे के साथ भिड़ गये. जिसमें एक युवक विमलेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसी बीच इसकी सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंचकर एक युवक राजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जख्मी के बयान पर नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
आपसी विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष, एक गिरफ्तार
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़ गये. जिसमें एक पक्ष का एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement