गिरिडीह. डीएसओ डॉ सुदेश कुमार शनिवार को सदर प्रखंड अंतर्गत बदगुंदा खुर्द पीडीएस दुकान की जांच करने पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि संबंधित डीलर मार्च माह का अनाज नहीं दे रहा है. उन्होंने ठाकुर राम की पीडीएस दुकान की जांच की. जांच में पाया गया कि उक्त दुकानदार द्वारा वितरण पंजी का संधारण नहीं किया गया है और उपभोक्ताओं को दो किलो कम अनाज दिया जा रहा है. डीएसओ ने उक्त डीलर को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि तीन दिनों के अंदर उपभोक्ताओं के बीच मार्च माह के साथ-साथ अप्रैल व मई माह का भी अनाज का वितरण करें, अन्यथा उनका लाइसेंस निलंबित कर दिया जायेगा.
इसके बाद डीएसओ धर्मेंद्र कुमार मोहली की दुकान पर पहुंचकर शिकायत की जांच की. उस पर आरोप था कि उपभोक्ताओं के बीच सही मात्रा में राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है. उन्होंने उक्त डीलर को भी चेतावनी दी और कहा कि ससमय राशन का वितरण कर रजिस्टर का संधारण करें. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, मो. निजाम आदि मौजूद थे. कांग्रेस ने खोला नियंत्रण कक्ष गिरिडीह. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा कि बदगुंदा खुर्द के दो डीलरों के बारे में शिकायत मिलने के बाद इसकी जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दी गयी थी. शनिवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने दोनों राशन दुकानों की जांच कर राशन बांटने का आदेश दिया है, अन्यथा कार्रवाई करने की बात कही है.
वर्मा ने बताया कि लाभुकों को सही तरीके से अनाज मिल रहा है या नहीं, इसके लिए कांग्रेस की ओर से निगरानी कमेटी का गठन किया गया है. इसके लिए उनके आवासीय कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष खोला गया है. अगर कहीं राशन वितरण में दिक्कत हो या किसी गरीब परिवार को राशन कार्ड के अभाव में राशन नहीं मिला हो तो वे अपना शिकायत कर सकते हैं.