रांची : थोक मंडी पंडरा बाजार समिति और अपर बाजार की खाद्यान्न मंडी खुल रही है, लेकिन खरीदार नहीं हैं. इस कारण व्यापारियों में मायूसी है और बाजार में सन्नाटा छाया रह रहा है. व्यापारियों का कहना है कि नकद बिक्री पूरी तरह ठप है. शुक्रवार को भी बाजार खाली रहा.बिक्री कम होने का यह कारण : दुकानों में बिक्री कम होने का मुख्य कारण है कि अलग-अलग जगहों पर पुलिस द्वारा की जा रही सख्ती के कारण पंडरा बाजार और अपर बाजार की दुकानों में कोई जल्दी नहीं जा रहा है.
पंडरा बाजार के व्यापारी संतोष सिंह ने कहा कि शुक्रवार को माल ऑर्डर पर ही गया. अपर बाजार में खुली थीं 16 दुकानें पंडरा बाजार में शुक्रवार को भी खुदरा व्यापारियों और ग्राहकों के इंतजार में थोक विक्रेताओं का पूरा दिन बीता. थोक विक्रेताओं ने ऑर्डर पर अलग-अलग जगह पर माल भेजा. अपर बाजार में खाद्यान्न की 50 से अधिक दुकानें हैं, लेकिन शुक्रवार को 15 से 16 दुकानें ही खुली थी. स्थिति यह थी कि दुकानों में खरीदार नहीं थे. बाजार में सन्नाटा छाया हुआ था.
10 ट्रक माल आया : पंडरा बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद ने कहा कि शुक्रवार को बाजार में आवक कम रही. लगभग 10 ट्रक माल आया. इसमें आलू, प्याज, चावल और आटा शामिल है.पंडरा बाजार की 407 वाहन को हो रही परेशानी : पंडरा से लोकल बाजार में सामान भेजने में कोई परेशानी नहीं हो रही है. लेकिन जब यही 407 वाहन खाली वापस लौट रहा है, तो अलग-अलग जगहों पर पुलिस द्वारा रोका जा रहा है. कृषि बाजार प्रांगण मिनी ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष सोहन शर्मा ने कहा कि यहां पर कुल 60 से 70 गाड़ी है. इसमें मुश्किल से 10 गाड़ी ही चल पा रही है. जो वाहन चल भी रहे हैं अलग-अलग जगहों पर परेशानी हो रही है.