रांची : कडरू स्थित हज हाउस में क्वारेंटाइन सेंटर बनाये जाने को लेकर शुक्रवार को विवाद उत्पन्न हो गया. वहां एक पक्ष का कहना था कि यहां क्वारेंटाइन सेंटर नहीं बनाया जाना चाहिए. चूंकि एक दूसरे ग्रुप का मानना है कि यहां क्वारेंटाइन सेंटर होना चाहिए. इसी बात को लेकर एक पक्ष धरना-प्रदर्शन करने लगा. प्रदर्शनकारी राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. शाम को मामला बढ़ते देख जिला प्रशासन की टीम भी वहां पहुंची.
धरना देनेवाले को समझाने का प्रयास किया गया. गौरतलब है कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संकट को लेकर हज हाउस को क्वांरेंटाइन सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है. उधर, रांची के सदर एसडीअो लोकेश मिश्र ने कहा कि यहां अभी किसी को शिफ्ट नहीं किया जायेगा. आम लोगों से बातचीत के बाद ही जिला प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा.