कथारा : कथारा चौक के व्यवसायी व्यवसायी राजू अग्रवाल ने शुक्रवार को कई जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. इस दौरान बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने लोगों से बेवजह घरों से नहीं निकलने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. मौके पर सब इंस्पेक्टर सुधांशु श्रीवास्तव, गौतम आनंद, मुखिया घनश्याम प्रसाद, उत्तम चौबे, मनोज कुमार उपस्थित थे.
तिलैया में बाहरियों का प्रवेश वर्जित
तिलैया में बाहरियों का प्रवेश वर्जितमहुआटांड़. तिलैया पंचायत के तिलैया गांव के ग्रामीणों ने कोरोना महामारी से बचाव को लेकर गांव में प्रवेश का रास्ता बंद कर दिया है. तिलैया रेलवे गेट के समीप रास्ता को ब्लॉक किया गया है. अंदर व बाहर बैनर भी लगाया गया है. बैनर में बाहरी लोगों का गांव में प्रवेश वर्जित तथा ग्रामीणों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गयी है.