गिरिडीह : शुक्रवार को नौ और लोगों का स्वाब लेकर कोरोना जांच के लिए गिरिडीह से रांची भेजा गया है. जिन लोगों का स्वाब लिया गया है, वे तबलीगी जमात के बताये जा रहे हैं. हालांकि इनलोगों के गिरिडीह आये लगभग 14 दिन पूरे हो चुके हैं. अब तक किसी में कोरोना का कोई लक्षण नहीं दिख रहा है. सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिन्हा ने बताया कि एहतियात के तौर पर शुक्रवार को नौ लोगों का स्वाब रांची भेजा गया है.
इस तरह अब तक कुल 19 लोगों का स्वाब रांची भेजा जा चुका है जिसमें से दो लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है और वे दोनों का रिपोर्ट निगेटिव . गुरुवार को पिहरा के मदरसा से पकड़े गये जिन आठ लोगों का स्वाब रांची भेजा गया है, उसकी जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है. श्री सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है और सूचनाओं व परीक्षण के आधार पर जरूरत के अनुसार स्वाब लेकर उसकी जांच करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी अलग-अलग इलाके से लगभग 217 लोगों को क्वारंटाइन केंद्र में भेजा गया है.
इस तरह अब तक जिले में कुल 757 लोगों को क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया है. इसके पूर्व काफी संख्या में लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह देते हुए उन्हें सेल्फ क्वारंटाइन किया गया था. 14703 मजदूरों की समस्या का लिया गया संज्ञान गिरिडीह जिला मुख्यालय में बनाये गये कंट्रोल रूम में अब तक 14703 मजदूरों की समस्या को संज्ञान में लिया गया है. गिरिडीह जिले में बनाये गये कंट्रोल रूम में सीधे 607 लोगों ने 29 मार्च से तीन अप्रैल के बीच कॉल किया है. शुक्रवार को भी गिरिडीह के कंट्रोल रूम में कुल 32 कॉल रिसिव किये गये हैं, जिसमें से 21 कॉल दूसरे राज्यों से आये थे.