10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉक डाउन : न हों परेशान, घर से करे ऑनलाइन शॉपिंग

हाजीपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाये गये लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के साथ-साथ लोगों तक जरूरत का सामान आसानी से पहुंच सके, इसके लिए भी जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. खाद्य सामग्री व रोजमर्रा के सामान की आसानी से उपलब्धता व उनकी कालाबाजारी पर रोक लगाने के […]

हाजीपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाये गये लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के साथ-साथ लोगों तक जरूरत का सामान आसानी से पहुंच सके, इसके लिए भी जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. खाद्य सामग्री व रोजमर्रा के सामान की आसानी से उपलब्धता व उनकी कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए शहर में होम डिलिवरी सर्विस शुरू करने के बाद अब मोबाइल बेस्ड शॉपिंग एप लांच किया गया है. डील टू इजी नामक शॉपिंग एप के माध्यम से आप फल व हरी सब्जी से लेकर तेल मसाला, आटा, दाल, चावल तक के ऑर्डर घर बैठे कर सकते हैं. इतना ही नहीं इस एप पर रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले जरूरत के हर सामान उपलब्ध हैं. सामान की कीमत भी एप पर डिस्प्ले किये गये हैं.

इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप के माध्यम से जिला प्रशासन लोगों से लॉक डाउन के दौरान घरों में ही रहने की अपील कर रही है. मालूम हो कि इसके पूर्व जिला प्रशासन की पहल पर हाजीपुर परिषद क्षेत्र के 20 किराना दुकानों को होम डिलिवरी सर्विस के लिए चिह्नित किया गया था और उनके नंबर जारी किये गये थे. लोगों तक आवश्यकता के सामान उपलब्ध कराने की इस पहल से न सिर्फ लोगों में जरूरत के सामान जुटाने की मची आपाधापी कम हुई है बल्कि कालाबाजारी पर भी काफी हद तक अंकुश लगा है. यहां से भी कॉल कर मंगा सकते हैं

शिवम किरानाज, गुदरी रोड®®®®-7004678571घर संसार, गुदरी रोड®®®®®-7319868042/9708114360श्री किरानाज, रामबालक चौक®®®-7488901490जेबा जेनरल स्टोर, अंजानपीर®®®®-9934099594/9905309777प्योर जेनरल स्टोर, अंजानपीर®®®®-6200589427/8651190609ओम किराना एवं जेनरल स्टोर, अंजानपीर®-7991103224/9798918822सत्यम किराना, अंजानपीर®®®®-7667899741/9934880270छोटू किराना, अंजानपीर®®®®®-9507481866शिव मसाला व किराना स्टोर, अंजानपीर®®-8873822472अजय किराना स्टोर, अंजानपीर®®®-9934206230सपना जेनरल स्टोर व सुधा काउंटर, हथसारगंज®-8936051818जय माता दी किराना जेनलर स्टोर, हथसारगंज®®-9801735987/9386891570प्रियंका जेनरल स्टोर, हथसारगंज®®®-8809375000जमाल किराना स्टोर, हथसारगंज®®®-9304993751कुंदन किराना दुकान, हथसारगंज®®®-8228069075दिनेश किराना स्टोर, सांचीपट्टी®®®-7970922911शिवम किराना, गुदरी रोड®®®®-7004678571फिरोज जेनरल स्टोर, गुदरी रोड®®®-7739543786

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें