नयी दिल्ल्री : स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 336 मामले बढ़े हैं. लॉकडाउन के बाद मामलों पर काफी अंकुश लगा था, लेकिन तबलीगी जमात के बाद घटनाएं बढ़ गयी हैं.
मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया कि तबलीगी जमात के बाद देश के 14 राज्यों में 647 मामले सामने आये हैं. अबतक देश में 2301 मरीज संक्रमित हो चुके हैं और 56 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत हो चुकी है, वहीं 157 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.
लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले दो दिनों में तबलीगी जमात से संबंधित 647 मामले सामने आये हैं. यह मामले देश के 14 राज्यों से सामने आये हैं जिनमें अंडमान निकोबार, असम, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और यूपी शामिल है.
लव अग्रवाल ने मरीजों और उनके परिजनों से यह आग्रह किया कि वे संकट की इस घड़ी में डॉक्टर और नर्स के लिए काम करना और मुश्किल ना बनायें. वे अपना कर्तव्य निभा रहे हैं जो बहुत जरूरी है. उनके कहा कि मेडिकल स्टॉफ के साथ बदसलूकी चिंता का कारण है.
गृह मंत्रालय की ओर से इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि उन्होंने राज्य सरकारों को यह आदेश दे दिया है कि वे मेडिकल स्टाफ के साथ बदतमीजी करने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें. साथ ही उनकी सुरक्षा का पूरा इंतजाम भी करें. गृह मंत्रालय ने दो टॉल फ्री नंबर भी जारी किया है.