नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए किये जा रहे उपायों में सरकार की मदद के लिये पीएम- केयर्स फंड में कुल 257.5 करोड़ रुपये का योगदान दिया है.
कंपनी ने कहा कि एनटीपीसी ने जहां पीएम केयर्स फंड में 250 करोड़ रुपये का योगदान दिया है वहीं उसके कर्मचारियों ने एक दिन वेतन के रूप में 7.50 करोड़ रुपये दिये हैं. इसके अलावा कंपनी ने 31 मार्च को विभिन्न स्थानों पर कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने और स्वास्थ्य शिविर लगाए जिसमें 11 करोड़ रुपये खर्च किये गये.