हुसैनगंज : अपने साथी के साथ पुलिसिया दुर्व्यवहार से नाराज आयुष चिकित्सकों ने गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर स्थानीय पीएचसी में विरोध प्रदर्शन करते हुए ड्यूटी किया. इस संबंध में डॉ निखिल कुमार ने बताया कि सारण जिले के मशरक पीएचसी में आयुष डॉ संजय कुमार सिंह अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए ड्यूटी पर जा रहे थे. जहां सहाजीपुर थाना के दारोगा ने बुधवार को रास्ते में रुका कर उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली गलौज किया. साथ ही मारपीट कर घायल कर दिया.
इस संबंध में आयुष डॉक्टरों की टीम ने वरीय पदाधिकारी से दारोगा पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं बिहार के सभी पीएचसी के आयुष डॉक्टरों ने मशरक के डॉ संजय कुमार सिंह के समर्थन में पुलिस का विरोध करते हुए काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी किया. इस अवसर पर डॉ निखिल कुमार, डॉ करुणानिधि, डॉ इसराइल, डॉ एच रहमान व डॉ नीतीश कुमार सहित अन्य चिकित्सक थे.