हाजीपुर : राम राज हॉस्पिटल के के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रोफेसर एनके सिंह का कहना है कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है . कोरोना वायरस से संक्रमित 85 प्रतिशत लोगों को तो बीमारी का पता तक नहीं चलता है. वे साधारण फ्लू जैसे लक्षणों के बाद ठीक हो जाते हैं . केवल 15 प्रतिशत लोगों को ही इलाज की आवश्यकता होती है. संक्रमित व्यक्ति के पास जाने से यह फैलता है. संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन किया गया है.
सामाजिक दूरी बनाये . एक-दूसरे के बीच कम से कम तीन फीट दूरी बनाए . साफ सफाई रखें . हाथ बार- बार साबुन-पानी से साफ करें.जिस तरह परीक्षा के दौरान वार्निंग की घंटी बजती है , उसी तरह कोरोना वायरस भी आपके जीवन में वार्निंग की घंटी है . आप स्वस्थ जीवन शैली अपनाये. अपना वजन नियंत्रित करें. स्वस्थ खानपान से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ायें .
डॉ प्रोफेसर एन के सिंह , हड्डी रोग विशेषज्ञ , हाजीपुर