Xiaomi Redmi Poco Mobile Phones Price Hike: शाओमी और उससे जुड़े ब्रांड्स- मी, रेडमी और पोको के हैंडसेट्स भारत में महंगे हो गए हैं.
दरअसल, जीएसटी काउंसिल ने पिछले महीने मोबाइल फोन पर टैक्स की दर 12 से 18 प्रतिशत कर दी थी. मोबाइल फोन पर बढ़ा जीएसटी स्लैब एक अप्रैल से लागू हो गया है.
शाअेमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी कि भारत में कंपनी के फोन की कीमत तत्काल प्रभाव से बढ़ा दी गई है.
जैन के ट्वीट में जानकारी दी गई है कि शाओमी अपने हार्डवेयर कंपोनेंट पर 5 प्रतिशत से अधिक का लाभ नहीं लेती है, लेकिन जीएसटी दर में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी को भारत में अपने फोन की कीमत बढ़ानी पड़ी है.
फिलहाल शाओमी ने अपने स्मार्टफोन की बढ़ी हुई नयी कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है. वैसे, बढ़ी हुई कीमत के साथ स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिये गए हैं. पोको एक्स2 जिसका 6 जीबी + 128 जीबी मॉडल पहले 16,999 रुपये कीमत का था, अब 17,999 रुपये में लिस्टेड है.
वहीं, पोको एक्स2 के 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट की कीमत अब 16,999 है, जबकि 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट को अब भारत में 20,999 रुपये में बेचा जाएगा.
वहीं, रेडमी के20 का 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट और रेडमी के20 प्रो का 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट भी 2,000 रुपये महंगा हो गया है.