Tekya Malware threats 1 Million Android Users: गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स मौजूद हैं जो मालवेयर से प्रभावित हैं. इनमें से जिन ऐप्स को पहचान लिया जाता है उन्हें गूगल अपने प्लेटफॉर्म से हटा देता है. लेकिन कुछ ऐसे भी ऐप्स रह जाते हैं, जिनका पता नहीं लग पाता है और यही ऐप्स यूजर्स के डाटा के लिए खतरा बन जाते हैं.
हैकर्स अपने मालवेयर को गूगल प्ले स्टोर के ऐप्स में इंस्टॉल करते हैं और यूजर्स की जानकारी चुराते हैं. इस बार भी एक ऐसे ही मालवेयर का पता चला है जिसका नाम टेक्या है. इसका पता एक रिसर्च कंपनी चेक पॉइंट ने लगाया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स ने इस बार टेक्या नाम के मालवेयर का इस्तेमाल किया है. इसे एंड्रॉयड ऐप्स में इंस्टॉल किया गया है. इस मालवेयर को रिसर्चर्स ने कई ऐप्स में देखा है, जिन्हें लगभग 10 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है.
रिसर्चर्स का कहना है कि हैकर्स इस मालवेयर के जरिये यूजर्स का डाटा चुराने की फिराक में हैं. यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर के जरिये हैकर्स अपना निशाना बना रहे हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, इस मालवेयर से प्रभावित लगभग 56 ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर देखे गए हैं. इनमें से 24 ऐप्स खासतौर पर बच्चों को ध्यान में रखकर बनाये गए हैं, जैसे कि गेम्स और पजल. वहीं, बाकी ऐप्स में यूटिलिटी ऐप्स जैसे कैलकुलेटर्स, ट्रांसलेटर्स और कुकिंग आदि शामिल हैं.
इस मालवेयर से प्रभावित ऐप्स को अगर कोई यूजर डाउनलोड कर लेता है, तो यूजर की डिवाइस को मालवेयर अपना शिकार बना लेता है. यह मालवेयर ऐड फ्रॉड पर काम करता है. रिपोर्ट में साफ बताया गया है कि टेक्या से प्रभावित इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है.
इसका मतलब यह नहीं है कि यूजर्स पर से खतरा टल चुक है. ऐसे में हमारी सलाह है कि आप जब भी कोई ऐप डाउनलोड करें, तो इस बात का ध्यान रखें कि वह फेक न हो. मोटे तौर पर समझें, तो ज्यादा स्टार रेटिंगवाले ऐप्स विश्वसनीय होते हैं.