16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से संक्रमित सिंगर Kalie Shorr, बताया- CoronaVirus से कैसी होती है हालत

Kalie Shorr कोरोना वायरस के संक्रमण से पॉजिटिव पाई गई थीं. उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण उन्हें कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है. इसकी चपेट में आम लोगों से लेकर कई बड़े स्टार्स आ चुके है. हाल ही में अमेरिका की मशहूर सिंगर कैली शोर (Kalie Shorr) कोरोना वायरस (CoronaVirus) के संक्रमण से पॉजिटिव पाई गई थीं. उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण उन्हें कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही कैली ने अपने दर्द के बारे में भी बताया.

सिंगर ने ट्विटर पर इस बारे में बात करते हुए बताया, ‘मैं पिछले 3 हफ्तों से क्वारनटीन थी और बस ग्रोसरीज के कुछ सामान लेने के लिए ही एक या दो बार बाहर निकलीं होंगी. इसके बाद भी में कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हूं. फिलहाल मैं पहले से बेहतर महसूस कर रही हूं मगर मुझे इस बात का सबूत तो मिल ही चुका है कि ये वायरस कितना खतरनाक है. ये देखना काफी फ्रस्टेटिंग है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी लोग इस बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.’

उन्होंने अपनी सेहत के बारे में बात करते हुए कहा, मेरी हालत अब पहले से सुधर रही है. लेकिन बीमारी के शुरुआती दिन मेरे लिए काफी कठिन रहे. मैं पूरी जिंदगी में कभी ऐसे दिन नहीं देखे. मेरे पूरे शरीर में बहुत तेज दर्द था, मैं बुखार से तप रही थी. मेरी सूंघने की क्षमता खत्म हो गई ‌थी. मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि आसपास किस तरह की स्मेल है. मेरी जीभ का टेस्ट भी चला गया था. मैं पूरी तरह से भूल चुकी थी कि स्वाद क्या होता है.’

इससे पहले अमेरिकी संगीतकार-गीतकार एलन मेरिल (Alan Merrill) का निधन भी कोरोना वायरस की वजह से हो गया. वहीं, कोरोना वायरस से संक्रमित जापान के दिग्गज कॉमेडियेन केन शिमुरा (Ken Shimura) का निधन हो गया है. वह 70 साल के थे.

ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित अमेरिकी लोक गायक जो डिफी (Joe Diffie) की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई. वह 61 वर्ष के थे.डिफी के निधन की घोषणा उनके फेसबुक पेज पर की गई जिसमें बताया गया कि कोरोना वायरस की जटिलताओं के कारण उनकी जान चली गई. वहीं, वहीं कुछ दिन पहले ही हॉलीवुड सुपरस्टार मार्क ब्लम (Mark Blum) की कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गवां दी. उनकी उम्र 69 थी. मार्क का इलाज न्यूयार्क के एक अस्पताल में चल रहा था जहां उन्होंने आखिरी सांस ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें