21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब रूस के राष्ट्रपति पुतिन कोरोना के घेरे में ! जिस डॉक्टर से मिले थे वो निकला कोविड-19 का मरीज

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर का संकट में बढ़ गया है. बीते हफ्ते पुतिन ने जिस डॉक्टर से मिले थे वे कोरोना से संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद माना जा रहा है कि दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों में से एक पुतिन भी इस बीमारी के शिकार हो सकते हैं.

मॉस्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर का संकट में बढ़ गया है. बीते हफ्ते पुतिन ने जिस डॉक्टर से मिले थे वे कोरोना से संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद माना जा रहा है कि दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों में से एक पुतिन भी इस बीमारी के शिकार हो सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के संक्रमण को देखते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पिछले हफ्ते एक अस्पताल का दौरा किया था. अपने दौरे के दौरान वे वहां के डॉक्टर डेनिस प्रोतेस्कें से मिले थे. बताया जा रहा है कि अब डेनिस खुद कोरोना के चपेट में आ गये हैं.

डेनिस ने फेसबुक पर बताया कि वे कोरोना से संक्रमित हो गये हैं और उन्होंने खुद को अलग-थलग कर लिया है. डेनिस ने आगे लिखा कि जब मुझे पता चला कि वे भी कोरोना से संक्रमित है, उसी वक्त से मैंने अस्पताल छोड़ दिया है.

2337 से ज्यादा मरीज– रूस में अब तक कोविड-19 के 2337 से ज्यादा मरीज मिले हैं, जिसके बाद रूसी प्रशासन ने कई जगहों को लॉकडाउन कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मॉस्को देश के कोरोनावायरस का हॉटस्पॉट बन गया है, जिसके कारण वहां मौजूद सभी विदेशी पर्यटकों पर भी सख्ती बरती जा रही है.

एक दिन में 500 से ज्यादा मरीज– रूस में मंगलवार को एक दिन में रिकॉर्ड 500 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. रूस में अब तक कोरोना के कारण 17 लोगों की मौत हो गई है.

ब्रिटेन के प्रिंस में मिला था कोरोना पॉजिटिव– इससे पहले, ब्रिटेन राजगद्दी के उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स कोरोनावायरस से संक्रमित पाये गये थे, जिसके बाद उन्हें राजभवन में ही आइसोलेटे कर दिया गया था. हालंकि बाद में वे स्वस्थ होकर बहर निकल गये हैं.

रूस में 40 क्षेत्रों में लगा लॉकडाउन– रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने देश के कुल 85 में से अब 40 से अधिक क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू करने काआदेश दिया गया है. इनमें पूर्व में चीन की सीमा से लगा प्रिमोर्स्की क्राई और पश्चिम में कालिनिनग्राद क्षेत्र भी शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर संसद के निचले सदन स्टेट ड्यूमा ने मंगलवार को तीन मसौदा विधेयकों को मंजूरी भी दी, जिनमें कोरोना वायर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों और झूठी खबरें फैलाने वालों को सात साल जेल की सजा का प्रावधान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें