20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन में वाट्स एप पर क्विज खेल रहे फैमिली व फ्रेंड, कॉमिक्स व कहानी किताबों की पीडीएफ हो रही शेयर

लॉकडाउन ने सभी को घरों में अकेले रहने के लिए मजबूर कर दिया है, लेकिन तकनीक की मदद से लोग इस समय का उपयोग अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से कनेक्ट होने में कर रहे हैं. कई लोग वर्क फ्राॅम होम कर रहे हैं.

पटना : लॉकडाउन ने सभी को घरों में अकेले रहने के लिए मजबूर कर दिया है, लेकिन तकनीक की मदद से लोग इस समय का उपयोग अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से कनेक्ट होने में कर रहे हैं. कई लोग वर्क फ्राॅम होम कर रहे हैं. ऐसे में सारा परिवार एक साथ एक छत के नीचे क्वालिटी टाइम बीता रहे हैं. काम के इतर भी सभी लोग खुद को कुछ ऐसी एक्टिविटी से जोड़ रहे हैं, जिससे उनका समय भी कट रहा है और साथ ही पुरानी यादें भी ताजा हो रही है.

फैमिली व फ्रेंड्स वाट्सएप ग्रुप पर खेल रहे क्विजघर पर बड़े हो या छोटे सभी ने अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को वाट्सएप ग्रुप में जोड़ रखा है. इन दिनों हर दिन वे अलग-अलग तरह के क्विज शेयर करते हैं. जैसे पुराने सीरियल के नाम, जगह के नाम, फिल्म का नाम, वर्ड पजल, पिक्चर पजल, गेस द बैंक नेम्स, विभिन्न राज्यों से जुड़े आइकॉन आदि हैं. इससे उनको दो-तीन घंटे का समय आराम से निकल जा रहा है. वाट्सएप पजल को जो लोग सॉल्व नहीं कर पा रहे, वे अपने स्टेटस पर उसे अपडेट भी कर रहे हैं. यही नहीं कई लोग फेसबुक पर एक-दूसरे को चैलेंज देकर फोटो अपलोड कर चेन आगे बढ़ाने को कह रहे हैं. इससे कई लोग जुड़ खूब एन्जॉय कर रहे हैं. साथ ही अलग-अलग राज्यों में बिखरे परिवारजन व मित्र भी इसकी मदद से खुद को एक-दूसरे से जुड़ा महसूस कर रहे हैं.

कॉमिक्स, चंपक, कहानियों आदि के पीडीएफ हो रहे शेयरएक समय था जब पैरेंट्स बच्चों को नंदन, चंपक, चाचा चौधरी आदि किताबें लाकर दिया करते थे. तकनीक और नन्हें हाथों में फोन के आते ही ये किताबें गायब सी हो गयी, लेकिन इस लॉकडाउन की वजह से ये किताबें और अन्य नये चीजें पीडीएफ के जरिये लोगों तक पहुंच रही हैं. इनमें चंपक, चाचा चौधरी, पिंकी, नागराज, लोटपोट, कबीर के दोहे, हरिवंशराय बच्चन की मधुशाला आदि हैं. इन्हें पढ़ कर जहां कुछ लोग अपने बचपन के दिनों में लौटने का मौका मिला वहीं उनसे जुड़े बच्चों को इन्हें पढ़ने का मौका भी.

आदर्श विहार कॉलोनी की रहने वाली नीलम तिवारी बताती हैं कि उन्हें किताबें पढ़ना बेहद पसंद है. उन किताबों को काफी मिस करती हैं, जिन्हें उन्हें एक समय पढ़ना खूब पसंद था. हाल ही में उन्हें वाट्सएप पर गोदान की कहानी और मधुशाला की पीडीएफ मिली. इन्हें पढ़ कर वे अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों को फिर से ताजा करने का मौका मिला.

जगदेव पथ की रहने वाली अवंतिका बताती हैं कि वो, उसकी बहन सोनी और भाई पारितोष तीनों ने मिलकर फैमिली वाट्सएप ग्रुप क्रिएट किया जिसमें उनके सारे कजिन्स मौजूद हैं. वे रोज कोई न कोई क्विज इसमें जरूर शेयर करते हैं. पहले जवाब देने वाले को बोनस प्वाइंट्स देते हैं. जहां एक-दूसेर से कभी-कभी चैट करते थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वे एक बार फिर एक-दूसरे से जुड़ चुके हैं. इससे उनकी बॉन्डिंग अच्छी हो गयी है.

राजा बाजार के रहने वाले अभिषेक बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से हुए लॉकडाउन की वजह से वे अपने दोस्तों नहीं मिल पा रहे. ऐसे में सभी ने फ्रेंड्स ग्रुप क्रिएट किया. इसमें चंपक, नंदन, चाचा चौधरी आदि कॉमिक्स को शेयर किया जाता है और चैलेंज दिया जाता हैं कि इतने घंटे में इसे पढ़ना है. काफी मजा आ रहा है क्योंकि मैं पहली बार कॉमिक्स पढ़ रहा हूं और खूब एन्जॉय कर रहा हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें