22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयपुर से पैदल चलकर तीन मजदूर पहुंचे नासरीगंज

राजस्थान के जयपुर से पैदल चलकर तीन मजदूर मंगलवार की दोपहर बाद नासरीगंज पहुंचे. मजदूरों में कैथी के मोहन साव, श्रीराम साव व नोआवं टोला के धर्मेंद्र सिंह शामिल हैं. ये जयपुर में एक भवन निर्माण कंपनी के लिए कार्य‌ करते थे

जयपुर से पैदल चलकर तीन मजदूर पहुंचे नासरीगंजफोटो-5 कैप्सन- नासरीगंज पहुंचे मजदूर नासरीगंज (रोहतास). राजस्थान के जयपुर से पैदल चलकर तीन मजदूर मंगलवार की दोपहर बाद नासरीगंज पहुंचे. मजदूरों में कैथी के मोहन साव, श्रीराम साव व नोआवं टोला के धर्मेंद्र सिंह शामिल हैं. ये जयपुर में एक भवन निर्माण कंपनी के लिए कार्य‌ करते थे. ये वहां से 29 मार्च को पैदल‌ ही अपने घरों के लिए चल पड़े. मजदूरों ने बताया कि पैदल चलते-चलते वे मध्यप्रदेश की सीमा पर सरकारी बस मिल गयी, जिससे वे आगरा और फिर एक दूसरी बस से कानपुर पहुंचे, जहां से वे पैदल इलाहाबाद आ गये. इलाहाबाद से ट्रक ‌से डेहरी पहुंचने के बाद पैदल ही नासरीगंज चले आये. पीएचसी में मजदूरों की चिकित्सीय जांच करायी गयी. तीनों मजदूरों को कैथी स्कूल में बने आइसोलेशन सेंटर पर रखा गया है.

कपड़ा व सैलून दुकानदार को पुलिस ने कराया उठक-बैठक फोटो-6 कैप्सन- उठक-बैठक करते दुकानदार. नासरीगंज (रोहतास). प्रखंड के इटिम्हा में कपड़ा की दुकान व सैलून खोलकर ग्राहकों की भीड़ जुटाने के आरोप में पुलिस ने उठक बैठक करायी. बीडीओ मनीष कुमार, सीओ श्यामसुंदर राय, थानाध्यक्ष राजेश कुमार देर रात दौरा कर रहे थे कि इटिम्हा में कुछ दुकानदार अपनी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ जुटाये थे. जिस पर प्रशासन ने दुकानदार अरुण साव को उठक-बैठक कराकर चेतवानी दी. नगर के वार्ड नंबर पांच के हनुमान गली में अपने मकान में एक सैलून खोलनेवाले दुकानदार उदय ठाकुर को भी उठक-बैठक कराया. प्रशासन की तरफ से सख्त हिदायत दी गयी कि लॉकडाउन के दौरान सभी लोग अपने घरों में रहें. बेवजह बाहर न निकलें.

उदयीमान सूर्य को अर्घ प्रदान के साथ चैती छठ संपन्न दावथ (रोहतास). प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ के बाद चैती छठ संपन्न हुआ. हालांकि संक्रमण के कारण देश भर में लगे लाकडाउन के कारण व्रती घर से बाहर किसी जलाशयों पर नहीं गये. घर पर ही सोशल डिस्टेंस के अंतर्गत व्रतियों द्वारा छठ पूजा संपन्न किया गया. सोमवार की संध्या समय में अस्ताचलगामी व मंगलवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ प्रदान करने के उपरांत चार दिवसीय आस्था का महापर्व चैती छठ व्रतियों द्वारा संपन्न किया गया. छत पर ईंट आदि के प्रयोग से प्लास्टिक डालकर उसमें पानी भरने के उपरांत छठ घाट का निर्माण करते हुए उसके समक्ष बैठकर लोगों ने चैती छठ अनुष्ठान को पूर्ण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें