23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में नहीं है कोई कोरोना पॉजीटिव, 4117 होम क्वारंटीन में

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के दौरान वैशाली जिले के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गठित कंर्फमेशन कोषांग के अनुसार वैशाली जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजीटिव केस नहीं मिला है.

हाजीपुर : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के दौरान वैशाली जिले के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गठित कंर्फमेशन कोषांग के अनुसार वैशाली जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजीटिव केस नहीं मिला है. कोरोना की रोकथाम के जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन रात कार्य कर रही है. लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न व जरूरत के सामान की कमी लोगों को न हो, इसका भी विशेष रूप से ख्याल रखा जा रहा है. इसके लिए प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिये जा रहे हैं. डीएम उदिता सिंह, एसपी डॉ गौरव मंगला प्रखंड मुख्यालयों के पदाधिकारियों से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए किये जा रहे कार्यों की लगातार जानकारी ले रही हैं. कोरोना को लेकर गठित सभी कोषांगों से प्रतिदिन की रिपोर्ट भी मंगायी जा रही है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिले में गठित क्वारंटीन कोषांग के अनुसार जिले में 41 लोग विदेश से आये हैं.

विदेश से आये लोगों को आइसोलेशन एवं जांच की स्थिति के लिए बीडीओ एवं एमओआइसी को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. क्वारंटीन कोषांग के अनुसार जिले में 4117 लोगों को होम क्वारंटीन में तथा 171 लोगों को विभिन्न पंचायतों के स्कूलों में बनाये गये क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है. होम क्वारंटीन व क्वारंटीन सेंटर में रखे गये लोगों की प्रतिदिन जांच व उनकी मॉनीटरिंग मेडिकल टीम के माध्यम से करायी जा रही है. फोटो-8- महुआ में क्वारंटीन सेंटर के बाहर खड़े पदाधिकारी महुआ में दस लोगों को किया गया क्वारंटीन महुआ. कोरोना वायरस को लेकर आपदा विभाग के निर्देश पर अंचल कार्यालय द्वारा वैशाली विद्यालय में बनाये गये क्वारंटीन सेंटर में दस लोगों को रखा गया है. अंचलाधिकारी अमर सिन्हा ने बताया कि क्वारंटीन में रखे गये लोगों के खाने की भी व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि वार्ड में रखे गये ज्यादातर लोग दरभंगा जिले के हैं. वहीं एसडीओ संदीप कुमार, डीसीएलआर कुमार रवींद्र के साथ अन्य वरीय पदाधिकारियों ने भी वैशाली विद्यालय पहुंच सेंटर पर उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया. कोलकाता से लौटे व्यक्ति को किया गया क्वारंटीनदेसरी. देसरी प्रखंड क्षेत्र के भीखनपुरा में मध्य विद्यालय तैयबपुर में बनाये गये क्वारंटीन सेंटर पर कोलकाता से आये भिखनपुरा गांव के अरुण को रखा गया है. मेडिकल टीम ने उसकी जांच भी की है लेकिन उसमें कोराना का कोई संदिग्ध लक्षण नहीं मिला है. एहतियात के तौर पर उसे 14 अप्रैल तक सरकारी विद्यालय में बने क्वारंटीन सेंटर पर रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें