जीरादेई : मंगलवार को थाना क्षेत्र के रुइया बंगरा व लोहगाजर गांव में कोरोना वायरस से संदिग्ध दो लोगो की पहचान प्रशासन ने की है. दोनों संदिग्ध को जिला मुख्यालय के कंधवारा में बने आइसोलेशन सेंटर में रखे गये है. दोनों व्यक्तियों की जांच के लिए सैंपल भी लिया गया. प्रशासन का कहना है कि नौतन प्रखंड के एक गांव में मिले कोरोना पीड़ित के साथ एक व्यक्ति की ट्रैवलिंग हिस्ट्री मिली है.
उक्त गांव निवासी कोरोना संक्रमित व एक संदिग्ध साथ में ही प्लेन से आये थे. वहीं दूसरा संदिग्ध दुबई से यात्रा करके आया था. इस मामले में बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष और एमओ लगातार लोगों से संपर्क में जुटे हुए हैं. उनका कहना है कि उसके परिवार व आसपास के लोगों का पता लगाया जा रहा है. जिससे उसके संक्रमण का पता लगाया जा सकता है. मेडिकल टीम गांव में कोरोना से संक्रमित संदिग्ध की पहचान में जुटी हुई हैं.