बखरी : बखरी नगर के इस्माइल नगर मदरसे में दूसरे प्रदेश से आये लोगों की जानकारी होते ही आम लोगों तथा प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. प्राप्त सूचना के अनुसार इनकी संख्या नौ बतायी जा रही है. जिसके बाद सूचना के आधार पर प्रशासन हरकत में आयी .मंगलवार को सबसे पहले पुलिस टीम ने उक्त स्थल पर पहुंच कर पूछताछ किया तो वहां मौजूद लोगों ने नहीं होने की बात कही. पुलिस ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी . अनुमंडल प्रशासन ने पूरे दल बल के साथ मदरसा पहुंच कर तथा मदरसा खुलवाकर तहकीकात की.
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी लोगों की जांच की. मालूम हो कि बखरी नगर के मदरसा में झारखंड के गोड्डा जिले से जमात पर लोग आये हुए थे. चालीस दिन पूरे होने पर ये सभी वापस 22 मार्च को लौटने वाले थे. लेकिन जनता कर्फ्यू के कारण उन्हें वापस होकर पुनः मदरसा में ठहरना पड़ा. इस बीच लगातार लॉकडाउन की वजह से ये लोग मदरसा में ही ठहरे हुए हैं. एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि जांच कराया गया. किसी भी प्रकार के कोई लक्षण नहीं पाये गये हैं. ये लोग करीब डेढ़ माह से इस क्षेत्र में हैं. इस दौरान अपर एसडीओ मो सज्जाद आलम, एसडीपीओ ओम प्रकाश, सीओ कृष्ण मोहन कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान सहित पुलिस बल मौजूद थे.