नयी दिल्ली : कोरोना वायरस संकट के बीच देश के सक्षम लोग जहां गरीबों की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री कोष में रकम जमा करा रहे हैं, तो दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी ने भी मदद के हाथ आगे बढ़ा दिये हैं. टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी सैमसंग इंडिया कोरोना वायारस से निपटने में सरकारों और स्थानीय निकायों की मदद कर रही है. कंपनी अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षा किट (पीपीई) और मास्क पहुंचाने का काम कर रही है. साथ ही, अपने संयंत्रों के आसपास स्थानीय समुदायों तक खाने के पैकेट पहुंचाने में पुलिस की मदद भी कर रही है.
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसने अस्पतालों में हजारों की संख्या में मास्क और पीपीई किट पहुंचाएं हैं. प्रत्येक पीपीई किट में सर्जन गाउन, फेस मास्क, दस्ताने, सुरक्षात्मक आई वियर, हुड कैप और शू कवर शामिल है. कंपनी का कहना है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वह देश के संयुक्त संकल्प के प्रति प्रतिबद्ध है. इसके लिए वह एक व्यापक और सार्थक रणनीति तैयार करने में विभिन्न सरकारों, स्थामनीय प्राधिकारों और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के साथ 24 घंटे काम कर रही है.
कंपनी ने बड़ी संख्या में इंफ्रा-रेड थर्मोमीटर और एयर प्यूरीफायर भी उपलब्ध कराए हैं. इनका उपयोग अस्पतालों और अन्य पेशेवर जगहों पर किया जा सकता है. अपनी विनिर्माण इकाइयों के आसपास वह स्थानीय समुदायों को खाने के पैकेट उपलब्ध कराने में स्थानीय पुलिस की मदद भी कर रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.