14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Salman Khan के परिवार के इस शख्स की मौत, कहा- हमेशा तुम्हें प्यार करेंगे

Salman Khan के भतीजे अब्दुल्लाह खान का निधन हो गया है. वह 38 साल के थे.

कोरोना वायरस ( Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच बॉलीवुड से एक दुखद घटना सामने आ रही है. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के भतीजे अब्दुल्लाह खान (Abdullah Khan) का निधन हो गया है. वह 38 साल के थे. अब्दुल्लाह खान के मौत की जानकारी खुद सलमान खान ने दी है. अब्दुल्ला को हेल्थ से जुड़ी परेशानियों के बाद कुछ दिनों पहले ही कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. वहीं, पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है.

सलमान ने अब्दुल्लाह के बारे में सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर फैंस से ये बात शेयर की है. सलमान ने एक ट्वीट कर अब्दुल्लाह को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अब्दुल्लाह की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘हमेशा तुम्हें प्यार करेंगे.’

View this post on Instagram

Will always love you…

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

जानकारी के मुताबिक, अब्दुल्लाह खान लंबे समय से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती में थे. अब्दुल्लाह के फेफडों में संक्रमण था. दो दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था.

सलमान खान रिश्ते में अब्दुल्लाह खान के चाचा लगते हैं. यानी अब्दुल्लाह, सलमान खान की बुआ के बेटे के बेटे थे. पारिवारिक सूत्र के मुताबिक, वे लगभग 10 साल पहले मुंबई में शिफ्ट हो गये थे.

सलमान के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर एक्टर राहुल देव ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया है. उन्होंने इस दुख की घड़ी में सलमान के परिवार को भगवान से हिम्मत देने की प्रथर्ना की है. डेजी शाह ने भी अब्दुल्लाह की फोटो शेयर कर लिखा, ‘हमेशा तुमसे प्यार करूंगी दोस्त.’ वहीं, सलमान के फैंस भी लगातार सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त कर रहे हैं.

बता दें कि कई बार अबदुल्ला जिम वीडियोज में सलमान खान के साथ नजर आते थे. इसके साथ ही अब्दुल्लाह को भी सलमान की तरह हमेशा फिट रहने की आदत थी. बीते दिनों सलमान ने उन्हें गोद में उठाकर एक वीडियो भी शेयर किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें