14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफसीआइ के पास चार माह के खाद्यान्न का स्टॉक

धनबाद में खाद्यान्न की कमी नहीं होगी. धनबाद के एफसीआइ गोदाम में चार माह का पर्याप्त स्टॉक है. यह कहना है कि भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक पार्थ प्रतीक गोस्वामी का.

– एफसीआइ के पास चार माह के खाद्यान्न का स्टॉक

– धनबाद समेत सात जिलों में नहीं होगी अनाज की कमी

– पीडीेस दुकानों में तीन माह के लिए 16.5 लाख मीट्रिक टन अनाज की हो रही आपूर्ति

धनबाद : धनबाद में खाद्यान्न की कमी नहीं होगी. धनबाद के एफसीआइ गोदाम में चार माह का पर्याप्त स्टॉक है. यह कहना है कि भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक पार्थ प्रतीक गोस्वामी का. श्री गोस्वामी ने प्रभात खबर को बताया कि आपात स्थिति से लड़ने के लिए भारतीय खाद्य निगम तैयार है. देशभर में अनाज की दिक्कत नहीं होगी. 18 से 20 माह तक भारतीय खाद्य निगम के पास स्टॉक है. धनबाद के स्टॉक से धनबाद सहित सात जिले बोकारो, कोडरमा, हजारीबाग, चतरा, रामगढ़ व गिरिडीह में खाद्यान्न की कमी नहीं होगी. इन सातों जिलों के लिए एफसीआइ के पास चार माह का स्टॉक है. आपदा के कारण पीडीएस दुकानों में अप्रैल, मई व जून माह का राशन एक साथ उठाव हो रहा है. हर माह सातों जिले में 55 हजार मीट्रिक टन चावल व गेहूं भेजा जाता है.

लेकिन, इस बार 16.5 मीट्रिक टन अनाज पीडीेस दुकानों में भेजा रहा है. रेलमार्ग से लगातार आ रहा अनाजएफसीआइ मंडल प्रबंधक श्री गोस्वामी ने कहा कि रेलमार्ग से लगातार अनाज आ रहा है. दो दिन पहले धनबाद में अनाज का रैक लगा था. सोमवार को हजारीबाग में रैक लगा है. कोरोना के मद्देनजर सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है, लेकिन धनबाद जोन में 70 अधिकारी व कर्मचारी व 200 लेबर सेवा दे रहे हैं. पंजाब, हरियाणा, ओड़िशा व छत्तीसगढ़ में है एफसीआइ का गोदामभारतीय खाद्य निगम का पंजाब, हरियाणा, ओड़िशा व छत्तीसगढ़ में गोदाम है. यहां चावल व गेहूं का पर्याप्त स्टॉक है. मौजूदा स्टॉक से 18 से 20 माह तक देशवासियों को अनाज की दिक्कत नहीं होगी.स्टेट फूड कॉरपोरेशन को देता है अनाजएफसीअइ के मंडल प्रबंधक श्री गोस्वामी ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम सीधे स्टेट फूड कॉरपोरेशन को अनाज मुहैया कराता है. स्टेट फूड कॉरपोरेशन के माध्यम से पीडीएस दुकानों में अनाज जाता है. मिलों में अनाज की किल्लत पर उन्होंने कहा कि एफसीआइ का काम स्टेट फूड कॉरपोरेशन को अनाज उपलब्ध कराना है.

स्टेट अपने स्तर से आवश्यकता के अनुसार उसका वितरण करता है.मिलों को चाहिए 3000 मीट्रिक टन गेहूं धनबाद. कृषि बाजार प्रांगण में गेहूं की किल्लत शुरू हो गयी है. धनबाद की आटा मिलों से पर्याप्त मात्रा में आटा की आवक नहीं हो रही है. धनबाद में लगभग 15 फ्लॉवर मिल हैं. एडीएम सप्लाई संदीप दोराइ ने कहा कि धनबाद के मिल संचालकों ने 3000 मीट्रिक टन गेहूं की डिमांड की है. सरकार को सूची भेजी गयी है. सरकार के निर्देश पर एफसीआइ से मिलों को गेहूं की आपूर्ति करायी जायेगी. किस मिल को कितना चाहिए गेहूं शिवशंभु मिल-200, पवन उद्योग-200, यशलोक फ्लॉवर मिल-200, तिरुपति फूड प्रोडक्ट-200, बालाजी-200, एसआरके फ्लॉवर मिल-200, सालासार-200, गोयल-200, शंकर फूड प्रोडक्ट-200, ओमश्री प्रोडक्ट-100, जय मां जगदंबा-200, श्रीराम मिल-50, गोविंदम फूड प्रोडक्ट-200, त्रिमूर्ति फूड प्रोडक्ट-100, श्री राणी सती भंडार-100, शिवराम मिल-100 मीट्रिक टन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें