16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ने प्रमुख स्टेशनों से पर शुरू किया पार्सल ट्रेन

कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने तथा बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इस अवधि में आम नागरिकों को ससमय आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से पार्सल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

सीवान : कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने तथा बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इस अवधि में आम नागरिकों को ससमय आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से पार्सल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने पार्सल ट्रेन चलाने के लिए बुकिंग शुरू कर दिया है. कम से कम पांच तथा अधिकतम 15 पार्सल वैन की बुकिंग पर पार्सल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मंडलों वाराणसी, लखनऊ तथा इज्जतनगर में सभी प्रमुख स्टेशनों पर पार्सल ट्रेनों से सामानों की ढुलाई के लिए सोमवार से बुकिंग शुरू कर दी है. मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विजय कुमार पंजियार ने बताया कि पार्सल ट्रेनों के माध्यम से फल, सब्जी, दवा, स्वास्थ्य उपकरण, मास्क, सैनिटाइजर, नमक चीनी, तेल व अन्य खाद्यान्न के परिवहन के लिए चलायी जायेंगी.

उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुएं कोयला, खाद्यान्न, खाद, आलू, प्याज आदि का परिवहन माल ट्रेनों के द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि छोटी मात्रा में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन की व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाये जाने का निर्णय लिया गया है. स्पेशल पार्सल ट्रेन की न्यूनतम पांच वैन की बुकिंग करने पर यह सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. मांग के आधार पर गंतव्य स्टेशन का निर्धारण किया जायेगा. इसकी बुकिंग पॉइंट टू पॉइंट होगी. कोई भी लोडिंग तथा अनलोडिंग का कार्य रास्ते में नहीं किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं को लॉक डाउन में छूट प्रदान की गयी है. इसलिए इनका परिवहन रेलवे के माध्यम से किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस स्टेशन से बुकिंग होगी, वहां पर व्यवसाई को स्वयं अनलोड कराने तथा ले जाने की व्यवस्था करनी होगी. इसके लिए सभी स्टेशनों के पार्सल घर तथा मंडल वाणिज्य निरीक्षक एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के कार्यालय से व्यवसाय संपर्क कर माल ढुलाई के लिए पार्सल ट्रेनों की बुकिंग करा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें