Coronavirus Fact Check: चाय पीने से कोरोना के मरीज ठीक हो जाते हैं, कोई सबूत नहींसोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर तमात फर्जी दावे किये जा रहे हैं. देश में लॉकडाउन के बीच लोग घरों में इंटरनेट पर सक्रिय हैं और कोरोना से जुड़ी सूचनाएं सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. इनमें कई सूचनाएं गलत और भ्रामक हैं, जो बहुत ही घातक साबित हो सकती हैं. आइए जानें कुछ फर्जी सूचनाओं के बारे में, जिनसे आपको सावधान रहने की जरूरत है.
दावा : चीन के डॉक्टर ली वेन्लियांग के हवाले से दावा किया गया है कि चाय पीने से कोरोना कमजोर होता है. चीन में मरीजों को दिन में तीन बार चाय पिलायी जा रही है.
सच्चाई : चाय से कोरोना के कमजोर होने का कोई प्रमाण नहीं है. चीन में मरीजों को तीन बार चाय पिलाने की बात भी झूठी है. दरअसल, चाय में मिथाइलक्सैंथिन नामक केमिकल पाया जाता है, यह कॉफी और चॉकलेट में भी पाया जाता है. लेकिन, इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि ली वेन्लियांग ने इसके प्रभाव को लेकर कोई शोध किया था. डॉ वेन्लियांग वायरस नहीं, बल्कि आंखों के स्पेशलिस्ट हैं.