22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल का प्रतिबंध खत्म, स्मिथ फिर संभाल सकते हैं आस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी

स्टीव स्मिथ पर लगा दो साल का कप्तानी प्रतिबंध रविवार को समाप्त हो गया जिससे वह फिर से आस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाल सकेंगे

स्टीव स्मिथ पर लगा दो साल का कप्तानी प्रतिबंध रविवार को समाप्त हो गया जिससे वह फिर से आस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाल सकेंगे. हालांकि कोविड-19 महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर अभी अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं. दो साल पहले दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में स्मिथ के शामिल होने के बाद उनकी कप्तानी छीन ली गयी और आस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करने से प्रतिबंधित कर दिया गया.

उनका यह प्रतिबंध रविवार को समाप्त हो गया और अगर जरूरत पड़ी तो वह फिर से आस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाल सकेंगे. स्मिथ ने चैनल नाइन टीवी से कहा कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं जिसके लिए वह घर में बने जिम में अभ्यास कर रहे हैं और गिटार बजा रहे हैं. आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को न्यूजीलैंड में श्रृंखला खत्म होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेना था.

लेकिन अभी इसके आयोजन पर चीजें स्पष्ट नहीं हुई हैं और आस्ट्रेलिया का इंग्लैंड और बांग्लादेश के दौरे पर भी बादल छाए हुए हैं. स्मिथ ने कहा, ‘‘इस समय ऐसा बिलकुल नहीं लग रहा है कि आईपीएल आयोजित होगा. मुझे लगता है कि अगले कुछ दिनों में कुछ बैठकें होंगी. लेकिन मैं शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने की कोशिश कर रहा हूं. अगर यह होती है तो अच्छा है.

आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ के साथ डेविड वार्नर को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में गेंद छेड़छाड़ प्रकरण में शामिल थे. जिसके बाद उन्हें भी टीम से बाहर होना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें