15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19 : अमेरिका में Coronavirus से एक लाख से अधिक लोग हुए संक्रमित

अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां हर रोज औसतन 15 हजार से अधिक संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं. चीन और इटली को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका संक्रमण के मामले में सबसे आगे निकल गया है.

वाशिंगटन : अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां हर रोज औसतन 15 हजार से अधिक संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं. चीन और इटली को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका संक्रमण के मामले में सबसे आगे निकल गया है. दुनियाभर में सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की सूची में अमेरिका शीर्ष पर है. यहां अब एक लाख से अधिक लोग संक्रमित हो गये हैं. वहीं इटली में 87 हजार और चीन में 82 हजार से ज्यादा लोग बीमार हैं. अमेरिका में शनिवार तक करीब 1,700 से ज्यादा मौतें हो चुकी थी और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.

अमेरिका में संक्रमित मामलों पर मृत्यु दर इटली के करीब 10.5 प्रतिशत के मुकाबले करीब 1.5 प्रतिशत है. मृत्यु दर कम हो सकती है, क्योंकि बड़े पैमाने पर जांच से पता चला है कि ज्यादातर लोग संक्रमित हैं, लेकिन उनमें बीमारी से लक्षण नहीं दिखायी दिये हैं. सबसे अधिक मामले न्यूयॉर्क से सामने आ रहे हैं. यहां करीब 50 हजार लोग संक्रमित हैं. न्यूयॉर्क में 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने दी बच्चों को सलाह – घर पर आराम से बैठें, सलीके से पेश आएं और हाथ धोएं

अमेरिका में बंद के दौरान अपने परिजनों के साथ घरों में रह रहे लाखों बच्चों को राष्ट्रपति ट्रंप ने आराम से बैठने, अच्छे से व्यवहार करने, हाथ धोते रहने और उनके देश पर गर्व करने की नसीहत दी है. एक पत्रकार ने ट्रंप से पूछा कि कई बच्चे बोर हो रहे हैं, परेशान हैं, ऑनलाइन थोड़ा-बहुत सीख रहे हैं, लेकिन कक्षाओं में रहना ज्यादा बेहतर होता है. इस पर ट्रंप ने कहा कि मैं कहूंगा कि उन्हें घर में आराम से बैठना चाहिए, अच्छे से व्यवहार करना चाहिए, अपने हाथ धोते रहने चाहिए. बच्चे अपने माता-पिता के साथ घर में रहें और अपने देश पर गर्व करें.

भारत समेत 64 देशों को 17.4 करोड़ डॉलर देगा अमेरिका

अमेरिका ने कोरोना से निबटने में मदद करने के मकसद से भारत समेत 64 देशों को 17.4 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त आर्थिक सहायता देने की शुक्रवार को घोषणा की. इस राशि में से 29 लाख डॉलर मदद के तौर पर भारत को दिये जायेंगे. यह फरवरी में अमेरिका की ओर से घोषित 10 करोड़ डॉलर की मदद के अलावा है. इसके अलावा, ट्रंप ने अपने देश के लोगों की सहायता और अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए दो हजार अरब डॉलर के प्रोत्साहन विधेयक पर हस्ताक्षर किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें