14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन : ट्रेन परिचालन बंद होने से पूर्व मध्य रेलवे को होगा 200 करोड़ रुपये का नुकसान

कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. रोजाना करोड़ों मुसाफिरों को अपनी मंजिल तक पहुंचाने वाली भारतीय रेलवे के पहिये भी लॉकडाउन के कारण थम गये हैं. 22 मार्च से 14 अप्रैल तक ट्रेन परिचालन बंद होने से पूर्व मध्य रेल को करोड़ों रुपये राजस्व का नुकसान उठाना पड़ेगा.

पटना : कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. रोजाना करोड़ों मुसाफिरों को अपनी मंजिल तक पहुंचाने वाली भारतीय रेलवे के पहिये भी लॉकडाउन के कारण थम गये हैं. 22 मार्च से 14 अप्रैल तक ट्रेन परिचालन बंद होने से पूर्व मध्य रेल को करोड़ों रुपये राजस्व का नुकसान उठाना पड़ेगा.

बता दें कि पूर्व मध्य रेल में पांच रेलमंडल हैं. इन रेलमंडलों में 290 से अधिक मेमू व डेमू पैसेंजर और 150 से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनें हैं. इन ट्रेनों से पूमरे को रोजाना 15 से 20 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति होती है. इसके अलावा पैसेंजर ट्रेनों से भी राजस्व की प्राप्ति होती है. राजेंद्र नगर से दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की एक ट्रिप से रेलवे को 13 से 15 लाख रुपये मिलते हैं. स्थिति यह है कि पूमरे में लगातार 22 दिनों तक ट्रेन परिचालन बंद रहेगा, जिससे करीब दो सौ करोड़ रुपये का नुकसान होने की आशंका है.

नुकसान का आकलन कर रहा रेलवे

ट्रेन परिचालन बंद होने के बाद रेलवे को प्रतिदिन राजस्व का नुकसान हो रहा है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि संपूर्ण लॉकडाउन में भारतीय रेल की सभी यात्री ट्रेनें रद्द की गयी हैं, ताकि कोरोना वायरस के फैलते प्रभाव को कम किया जा सके. इसमें रेलवे को राजस्व का काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. राजस्व नुकसान का आकलन शीघ्र कर रेलवे बोर्ड को भेजा जायेगा, ताकि राजस्व की भरपाई की जा सके.

आइसोलेशन वार्ड में बदले जायेंगे पू.मध्य रेलवे के स्लीपर डिब्बे

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खतरा को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के स्लीपर डिब्बे को आइसोलेशन वार्ड में बदलने का फैसला लिया है. इसके आलोक में पूर्व मध्य रेल प्रशासन भी जरूरत पड़ने पर स्लीपर डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड के रूप में इस्तेमाल करेगा. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के सभी कोचिंग कॉम्प्लेक्स के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आवश्यकता के अनुरूप स्लीपर डिब्बे को वार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दें. इस निर्देश के आलोक में डिपो इंचार्ज ने शनिवार से काम शुरू भी कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें