22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने सरकारी बस से 52 श्रमिकों को भेजा घर

नेशनवाइड लॉकडाउन में फंसे 52 मजदूरों को राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी की तत्परता से सही-सलामत उनके घर पहुंचा दिया गया. कोरोना वायरस के संक्रमण के आतंक को देखते हुए मंगलवार रात 12 बजे से ही देशभर में लॉकडाउन है. इसके

कोलकाता : नेशनवाइड लॉकडाउन में फंसे 52 मजदूरों को राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी की तत्परता से सही-सलामत उनके घर पहुंचा दिया गया. कोरोना वायरस के संक्रमण के आतंक को देखते हुए मंगलवार रात 12 बजे से ही देशभर में लॉकडाउन है. इसके चलते उक्त मजदूर नोआपाड़ा में फंस गये थे. ज्यादातर मजदूर उत्तर 24 परगना के नोआपाड़ा में राजमिस्त्री के कामकाज के लिए आये थे.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 52 मजदूरों में 40 इच्छापुर में राजमिस्त्री के काम से आये थे. बाकी 12 श्रमिक बेलघरिया इलाके में अन्य काम से आये थे. नोआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के इच्छापुर से सभी मजदूरों के लिए सरकारी बस की व्यवस्था की गयी. एहतियात बरतते हुए सभी मजदूरों को मुर्शिदाबाद उनके घरों तक पहुंचाया गया. बताया जाता है कि ये मजदूर मंगलवार रात से ही नोआपाड़ा में फंस गये थे. देशव्यापी लॉकडाउन के कारण राज्य समेत पूरे देश में स्थिति भयावह है.

कई राज्यों में दिहाड़ी मजदूर 500-800 किलोमीटर दूर अपने गांव के लिए पैदल ही चल पड़े हैं. राज्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए मजदूरों ने उत्तर 24 परगना की तृणमूल युवा की उपाध्यक्ष श्रीपर्णा राय से संपर्क किया. उनको सारी समस्या बतायी. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी को दी. परिवहन मंत्री ने तुरंत तत्परता दिखायी और ज़रूरी कदम उठाने को कहा. मंत्री के निर्देश पर बैरकपुर के महकमा शासक अबुल कलाम आज़ाद इसलाम से संपर्क किया गया.

महकमा शासक ने आरटीओ से मजदूरों को उनके गंतव्य मुर्शिदाबाद भेजने के वास्ते गाड़ी का रेक्विजिशन भेजा. इसके बाद सरकारी बस की व्यवस्था की गयी. फिर सभी मजदूरों को इच्छापुर कालीतला घोषपाड़ा रोड से बस के ज़रिये मुर्शिदाबाद रवाना कर दिया गया. बस में सवार होते ही मजदूर के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें