रांची : कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सरकार निजी विद्यालयों में पढ़नेवाले बच्चों की फीस में रियायत दिलायेगी. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि इस संबंध में सरकार द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन है. इसका असर लोगों की आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा है. सरकार लोगों की हरसंभव सहायता कर रही है. ऐसे में निजी विद्यालय भी शुल्क में यथासंभव रियायत दे. जब तक विद्यालय बंद रहेगा, उतने समय की ट्यूशन फीस व बस किराया बच्चों से स्कूल प्रबंधन नहीं लें, राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी.
मंत्री ने कहा कि इस संबंध में वे राज्य भर के निजी स्कूलों के प्रबंधन से बात करेंगे. स्थिति सामान्य होने पर स्कूल प्रतिनिधियों की बैठक बुलायी जायेगी. बैठक में इस मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार किया जायेगा. इस संबंध में आवश्यकता अनुरूप सरकार आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी करेगी. राज्य में सरकार ने 17 मार्च से विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है. वर्तमान में 14 अप्रैल तक देश में लाॅकडाउन है.
वार्षिक शुल्क व फीस वृद्धि पर नजर : शिक्षा मंत्री ने कहा कि निजी स्कूलों द्वारा प्रति वर्ष वार्षिक शुल्क के नाम पर ली जानेवाली फीस पर भी सरकार की नजर है. निजी स्कूल मनमाने ढंग से फीस बढ़ोतरी नहीं करें. विद्यालयों में अवकाश के कारण साल भर में लगभग तीन माह से अधिक स्कूल बसों का परिचालन नहीं होता है. इसके बाद भी कुछ स्कूलों को छोड़कर अधिकतर विद्यालय साल भर का बस किराया बच्चों से वसूल लेते हैं.