कोरोनावायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है. कोरोनावायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए सरकार द्वारा देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस क्रम में देश के लोग घर के अंदर रहकर कोरोनावायरस से लड़ाई लड़ रहे हैं.
गुमला जिला प्रशासन की ओर से घर बैठे सभी जिलावासियों के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. 28 मार्च 2020 से प्रतिदिन एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिसके अंतर्गत दो विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं शामिल होंगी. इसके तहत जिलावासियों को अपने घर में दिनभर में किये गये किसी भी गतिविधि जैसे सिंगिंग, डांसिंग, पेंटिंग, कुकिंग, फोटोग्राफी, फैंसी ड्रेस, पोइम, राइटिंग, क्विज, वीडियो मेकिंग आदि से संबंधित पोस्ट डालने होंगे.
पोस्ट में @COVIDchallenge टैग कर इसे शेयर करना होगा. इस प्रतियोगिता में घर के बच्चे, बूढ़े, जवान कोई भी भाग ले सकते हैं. फेसबुक पेज “कोविड 19 डेज चैलेंज” में प्रत्येक दिन होने वाली प्रतियोगिता के बारे में बताया जायेगा. प्रतियोगिताओं के नियम फेसबुक पेज पर ही बताये जायेंगे. इसके अलावा प्रतिदिन जिलेवासियों से एक पहेली पूछी जायेगी.
पहेली बुझाने वाले व्यक्ति के जवाब पर जितने ज्यादा लाइक्स होंगे. उसे प्रतियोगिता के अंत में पुरस्कृत किया जायेगा. देश एवं जिले में स्थिति सामान्य होने के बाद इस खेल प्रतियोगिता में सफल विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. डीसी शशि रंजन ने कहा कि इससे लोगों को घर में मनोरंजन मिलेगा. बच्चों का दिन भी खुशनुमा गुजरेगा.